Asia Cup 2023: श्रीलंका और पाकिस्तान में संयुक्त रूप से खेले जाने वाले एशिया कप 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की शुरुआत 30 अगस्त से होगी। इस प्रतियोगिता का सबसे चर्चित भारत और पाकिस्तान का मैच 2 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। टूर्नामेंट के फॉर्मेट को देखें तो ये दोनों देश तीन बार एक दूसरे से भिड़ सकते हैं। हालांकि इसके लिए टीम को सुपर-4 स्टेज पार करके फाइनल तक पहुंचना होगा।
कोच राहुल द्रविड़ ने शेड्यूल पर किया रिएक्ट
एशिया कप का शेड्यूल जारी होते ही भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ इसे लेकर काफी उत्साहित दिखे। उन्होंने टीम को मोटिवेट भी किया और ये भी बताया कि तीन बार पाकिस्तान से भिड़ने के लिए क्या करना होगा।
बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में द्रविड़ ने कहा है कि 'शेड्यूल का ऐलान हो गया है। आपको पाकिस्तान से तीन बार खेलने के लिए सुपर-4 के लिए क्वालीफाई करना होगा। एक समय में एक कदम बढ़ाना होगा, मैं अपनी मुर्गियों को बहुत अधिक गिनने में विश्वास नहीं करता। मुझे पता है कि हम पहले दो मैचों में पाकिस्तान और नेपाल से खेलने जा रहे हैं, इसलिए हमें उस पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है।'
राहुल द्रविड़ ने आगे टीम की फाइनल में पहुंचने की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि 'हमें उन मैचों को जीतने की जरूरत है और देखना होगा कि टूर्नामेंट कहां जाता है। अगर हमें उनसे (पाकिस्तान) तीन बार खेलने का मौका मिलता है, तो यह शानदार होगा। इसका मतलब होगा कि हम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचेंगे और उम्मीद है कि पाकिस्तान भी फाइनल में पहुंचेगा।'
खेल से जुड़ी खबरें - इस दिन हो सकता है भारत-पाकिस्तान के बीच मैच
एशिया कप में ऐसे तीन बार भिड़ सकती है भारत-पाकिस्तान
बता दें कि एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का एक मुकाबला तय है। वहीं अगर ये दोनों टीमें सुपर-4 में क्वालिफाई करती हैं जो कि फिलहाल संभव नजर आ रहा है तो ऐसे में ये टीमें 10 सितंबर को फिर से भिड़ेंगी। वहीं सुपर 4 में टॉप पर रहकर ये दोनों टीमें फाइनल में तीसरी बार एक दूसरे के सामने आ सकती हैं।