TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Asia Cup 2023 से पहले श्रीलंका टीम के लिए बुरी खबर, कोरोना की चपेट में आए 2 धाकड़ बल्लेबाज

Asia Cup 2023: 30 अगस्त से शुरू होने जा रहे एशिया कप 2023 से पहले श्रीलंका टीम के लिए बुरी खबर है। टीम के 2 स्टार बल्लेबाजों को कोरोना ने चपेट में ले लिया है। श्रीलंकाई रिपोर्टर दनुष्का अरविंदा ने एक ट्वीट के जरिए बताया कि श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो और विकेटकीपर बल्लेबाज […]

Asia Cup 2023 Bad news for Sri Lanka
Asia Cup 2023: 30 अगस्त से शुरू होने जा रहे एशिया कप 2023 से पहले श्रीलंका टीम के लिए बुरी खबर है। टीम के 2 स्टार बल्लेबाजों को कोरोना ने चपेट में ले लिया है। श्रीलंकाई रिपोर्टर दनुष्का अरविंदा ने एक ट्वीट के जरिए बताया कि श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो और विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल परेरा दोनों कोविड-19 की चपेट में आ गए हैं। हालांकि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इस खबर की पुष्टी नहीं की है।

पहले भी कोरोना का शिकार हो चुके हैं दोनों बल्लेबाज

सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो पिछले साल 2022 फरवरी में कोरोना की चपेट में आए थे। उस वक्त श्रीलंका की टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही थी। कोविड-19 बूस्टर डोज लेने के 2 हफ्ते बाद उन्हें इंफेक्शन हुआ था। उनके अलावा परेरा को भी साल 2021 में दक्षिण अफ्रीका सीरीज के दौरान कोरोना ने संक्रमित किया था।

31 अगस्त को पहला मैच खेलेगी श्रीलंका

कथित तर पर दो कोविड पॉजिटिव पाए गए अविष्का फर्नांडो और कुसल परेरा का बीमार होना टीम के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है। क्योंकि कोरोना से रिकवर होने में कम से कम 15 दिन का वक्त लगता है। इसके साथ ही कड़े नियमों का पालन भी करना पड़ता है। 5 दिन बाद एशिया कप का आगाज होने जा रहा है। ऐसे में अगर यह दोनों श्रीलंका टीम से बाहर होते हैं तो टीम को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। श्रीलंका अपना पहला मुकाबला 31 अगस्त को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी।

हाईब्रिड मॉडल पर हो रहा एशिया कप 2023 का आयोजन

एशिया कप 30 अगस्त से शुरू होकर 17 सितंबर तक चलेगा। यह टूर्नामेंट इस बार हाईब्रिड मॉडल पर खेला जा रहा है। पाकिस्तान और श्रीलंका में इसका आयोजन हो रहा है। पाकिस्तान में सिर्फ 4 मैच खेले जाएंगे, जबकि श्रीलंका में फाइनल समेत कुल 9 मुकाबले होंगे। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खिताबी मुकाबला खेला जाना है।


Topics:

---विज्ञापन---