Ashutosh Sharma: दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज आशुतोष शर्मा का विजय हजारे टूर्नामेंट में भी जलवा देखने को मिल रहा है. रेलवेज की ओर से खेलते हुए आशुतोष ने बल्ले से जमकर धमाल मचाया. सर्विसेज के खिलाफ अंतिम ओवरों में बैटिंग करने उतरे आशुतोष ने सिर्फ 24 गेंदों में अर्धशतक जमाया.
आशुतोष चौके से ज्यादा छक्कों में डील करते हुए दिखाई दिए और उन्होंने कुल 5 गगनचुंबी सिक्स जमाए. आशुतोष को दिल्ली ने ऑक्शन से पहले रिटेन करने का फैसला किया था. रेलवेज ने एकतरफा मुकाबले में सर्विसेज को 84 रनों से शिकस्त दी.
---विज्ञापन---
आशुतोष ने उड़ाया बल्ले से गर्दा
चार विकेट गिरने के बाद बैटिंग करने उतरे आशुतोष शर्मा ने सर्विसेज के गेंदबाजी अटैक की धज्जियां उड़ाकर रख डाली. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने शुरुआत से ही तेजी से रन बटोरे और सिर्फ 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. 208 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए आशुतोष ने 50 रन बनाए. अपनी इस इनिंग के दौरान उन्होंने दो चौके जमाए, तो पांच बार गेंद को दर्शकों के बीच भेजा. अंतिम ओवरों में आशुतोष की विस्फोटक बैटिंग के चलते रेलवेज की टीम 365 रनों के टोटल तक पहुंचने में सफल रही.
---विज्ञापन---
रवि सिंह ने भी लूटी महफिल
आशुतोष के अलावा रवि सिंह ने भी बल्ले से जमकर धमाल मचाया. रवि ने 46 गेंदों में 88 रनों की तूफानी पारी खेली. अपनी इस इनिंग के दौरान रवि ने 191 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 6 चौके और सात सिक्स जमाए. वहीं, प्रथम सिंह ने भी 81 गेंदों में 73 रन जड़े. गेंदबाजी में राज चौधरी ने कहर बरपाते हुए सिर्फ 27 रन देकर तीन विकेट अपनी झोली में डाले.
ये भी पढ़ें: Pant हुए फ्लॉप, लेकिन कोहली के ‘खास’ ने दिल्ली को जिताया हारा हुआ मैच, बल्ले-गेंद दोनों से लूटी महफिल
वहीं, जुबैर अली खान ने दो विकेट चटकाए. रेलवेज से मिले 366 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्विसेज की पूरी टीम 281 रन बनाकर ढेर हो गई. सर्विसेज की ओर से सागर दहिया ने 95 रनों की दमदार पारी खेली, लेकिन उनको बाकी बैटर्स का साथ नहीं मिल सका.