TrendingAjit Pawar NCPiranugcTrump

---विज्ञापन---

AUS vs ENG: रूट और ब्रूक ने ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों पर फेरा पानी, पहले दिन खराब मौसम के बीच ऐसा रहा मैच का हाल

Sydney Test: खराब रोशनी और बारिश के बीच सिडनी टेस्ट का पहला दिन जल्दी खत्म हो गया है. हालांकि शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैड को तगड़े झटके दिए, लेकिन बाद में जो रूट और हैरी ब्रूक ने कंगारुओं की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

Sydney Test Day 1 Match Report: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज के 5वें टेस्ट केल पहले दिन का खेल खत्म हो गया है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का ऐलान किया, लेकिन उनकी शुरुआत बेहद खराब रही. हालांकि जो रूट और हैरी ब्रूक की अहम साझेदारी ने इंग्लैंड को रविवार के दिन 211/3 के स्कोर पर पहुंचा दिया. हालांकि इस दिन खराब रोशनी और बारिश ने भी खलल डाला

इंग्लैंड की खराब शुरुआत

इंग्लैंड ने जब अपनी पारी शुरू की तब बेन डकेट के तौर पर उनका विकेट महज 35 रन के स्कोर पर गिर गया, उन्हें मिचेल स्टार्क ने 27 रनों के निजी स्कोर पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच करा दिया. इसके बाद जैक क्राउली को माइकल नेसर ने 16 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. फिर जैकब बेथेल भी 10 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन वापस लौट गए और इस तरह इंग्लैंड का स्कोर 57/3 हो गया.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- सिडनी टेस्ट में बॉन्डी बीच के हीरो अहमद अल अहमद का सम्मान, स्टेडियम में तालियों से हुआ स्वागत

---विज्ञापन---

रूट-ब्रूक ने इंग्लैंड को संभाला

जब इंग्लैंड मुश्किल हालात में भी तब जो रूट और जैक क्राउली ने पारी को संभाला और समझदारी से बैटिंग करनी शुरू कर दी. इन स्टार बैटर्स के बीच 154 रन की साझेदारी हुई और इंग्लैंड ने 3 विकेट खोकर 211 रन बना लिए. स्टंप के ऐलान के वक्त रूट 72 और ब्रूक 78 पर नॉट आउट थे. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क, माइकल नेसर और स्कॉट बोलैंड को 1-1 विकेट हासिल हुए.

मौसम का दखल

मैच के दौरान मौसम का दखल देखने को मिला, जब खराब रोशनी की वजह से जल्द ही चाय का ऐलान कर दिया गया. भले ही दिन भी शुरुआत बेहतरीन धूप से हुई थी, लेकिन धीरे-धीरे आसमान पर बादल छाने लगे और फिर 45 ओवर के बाद दिन के बाकी हिस्से का खेल नहीं हो पाया और अंपायर ने स्टंप का ऐलान कर दिया. अब अगले दिन इंग्लिश टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ना चाहेगी, वहीं मेजबान की कोशिश होगी की अंग्रेजों के विकेट जल्दी-जल्दी गिराए जाएं.


Topics:

---विज्ञापन---