TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Ashes Series: ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग इलेवन में 11 साल बाद किया ये बड़ा बदलाव, जानकर चौंक जाएंगे आप

Ashes Series: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 जुलाई यानी आज से चौथा टेस्ट शुरू हो गया है। इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है। इस मुकाबले में कंगारू टीम बिना स्पिनर्स के मैदान में उतरी है। खास बात ये है कि चौथे टेस्ट के लिए कैमरन ग्रीन और […]

Ashes Series 4th Test
Ashes Series: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 जुलाई यानी आज से चौथा टेस्ट शुरू हो गया है। इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है। इस मुकाबले में कंगारू टीम बिना स्पिनर्स के मैदान में उतरी है। खास बात ये है कि चौथे टेस्ट के लिए कैमरन ग्रीन और मिचेल मार्श दोनों एक साथ खेल रहे हैं। दिग्गज तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की भी टीम में वापसी हुई है।

11 साल बाद हुआ ये बड़ा बदलाव

चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने स्पिनर टोड मर्फी और मीडियम पेसर गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया है। इन दोनों की जगह कैमरन ग्रीन और जोश हेजलवुड की वापसी हुई है। पिच की कंडीशंस को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने तेज गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला किया है। ये 11 साल में पहली हुआ है जब कंगारू टीम किसी टेस्ट मैच में बिना किसी स्पिनर के उतरी है। इससे पहले साल 2012 के पर्थ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ भी कोई भी स्पिनर नहीं खिलाया था और उसके बाद से अब ऐसा किया है।

चौथे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

  1. डेविड वॉर्नर
  2. उस्मान ख्वाजा
  3. मार्नस लैबुशेन
  4. स्टीव स्मिथ
  5. ट्रैविस हेड
  6. मिचेल मार्श
  7. कैमरन ग्रीन
  8. एलेक्स कैरी (विकेटकीपर)
  9. मिचेल स्टार्क
  10. पैट कमिंस (कप्तान)
  11. जोश हेजलवुड

एशेज सीरीज का लेखा जोखा

5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज के तीन टेस्ट खेले जा चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम 2-1 से आगे है। पहले दो मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते थे, जबकि तीसरा मुकाबला इंग्लैंड ने अपने नाम किया था। अब चौथे टेस्ट की जंग मैनचेस्टर में चल रही है।


Topics:

---विज्ञापन---