Ashes Series 2023: इंग्लैंड टीम के स्टार आलराउंडर मोईन अली ने एशेज सीरीज 2023 के आखिरी टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। उन्होंने अपने आखिरी मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन किया और दूसरी पारी में 3 विकेट लिए। अली ने इस मुकाबले में एक कमाल की बॉल डाली, जिस पर ट्रेविस हेड चारों खाने चित हो गए। अली की गेंद पड़कर चकरी की तरह घूमी और बल्ले का ऐज लेकर सीधा स्लिप में खड़े जो रूट के हाथों में समा गई।
मोईन अली ने किया ट्रेविस हेड का शिकार
दरअसल, दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए 74वां ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की तीसरी गेंद उन्होंने मिडिल स्टंप पर डाली, जो पकड़कर घूमी और बाहर की तरफ गई। जैसे ही ट्रेविस हेड ने बल्ला फंसाया वैसे ही उनका खेल हो गया। गेंद बल्ले से ऐज लेकर बाहर गई और जो रूट ने आसान कैच लपक लिया। इस गेंद को देखकर बल्लेबाज हेड भी हैरान रह गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ट्रेविस हेड ने 43 रन बनाए
ट्रेविस हेड ने 70 गेंद पर 43 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी में 6 चौके लगाए। ऑस्ट्रेलिया को आखिरी टेस्ट में 384 रनों का टारगेट मिला था, जिसका पीछा करते हुए कंगारू टीम 334 रनों पर आलआउट हो गई और 49 रनों से मैच हार गई।
एशेज सीरीज 2023 का लेखा जोखा
एशेज सीरीज का आखिरी टेस्ट इंग्लैंड ने 49 रनों से जीता और सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली। 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के शुरुआती 2 मैच ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किए थे, फिर तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने वापसी की और जीत दर्ज की। चौथा टेस्ट ड्रा रहा।