TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

Ashes Series 2023: पांचवां टेस्ट हारने के बाद Pat Cummins ने जो कहा वो आपका दिल जीत लेगा, जानें

Ashes Series 2023: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली गई एशेज सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म हुई। इस सीरीज के सभी मैचों में रोमांच कम नहीं हुआ। आखिरी मुकाबला भी कांटे की टक्कर का रहा, जिसमें इंग्लैंड ने 49 रनों से बाजी मारकर सीरीज बचा ली। आखिरी टेस्ट मुकाबला गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के […]

Pat Cummins
Ashes Series 2023: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली गई एशेज सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म हुई। इस सीरीज के सभी मैचों में रोमांच कम नहीं हुआ। आखिरी मुकाबला भी कांटे की टक्कर का रहा, जिसमें इंग्लैंड ने 49 रनों से बाजी मारकर सीरीज बचा ली। आखिरी टेस्ट मुकाबला गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने दिल छू लेने वाला बयान दिया है। पूरे 5 मैचों को लेकर पैट कमिंस ने कहा ये सीरीज शानदार रही है।

पैट कमिंस ने दिया ये बयान

पांचवें टेस्ट में मिली हार के बाद पैट कमिंस ने दिल छू लेने वाला बयान दिया। उन्होंने कहा 'मेरे हिसाब से 2-2 का ये रिजल्ट सही है। ये काफी जबरदस्त सीरीज रही, क्योंकि दो हाई-क्वालिटी टीमें आपस में टकरा रही थीं। हम यहां पर एशेज जीतने के लिए आए थे और टेस्ट क्रिकेट के लिए ये काफी अच्छा दिन रहा। हमने एशेज रिटेन कर लिया है और इसको लेकर काफी गर्व महसूस कर सकते हैं। आपको बता दें कि पिछली एशेज सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से अपने नाम की थी।
और पढ़िए – जड़ा शानदार शतक, लगाए इतने छक्के

पैट कमिंस ने की इंग्लैंड टीम की तारीफ

कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस ने इंग्लैंड टीम की तारीफ में कहा 'इंग्लैंड की इस बेहतरीन टीम के खिलाफ ऐसा करना आसान नहीं है। इस सीरीज में कई सारे बेहतरीन मोमेंटे्स रहे, जो एशेज को स्पेशल बनाते हैं। ज्यादा क्राउड रहता है, ऐसे में उस दवाब में खालना और कई सारी चीजें होती हैं। मैं स्टुअर्ट ब्रॉड को भी बधाई देता हूं। उनका परफॉर्मेंस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमेशा ही अच्छा रहा है।

एशेज सीरीज 2023 का लेखा जोखा

एशेज सीरीज 2-2 पर खत्म हुई। ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती 2 टेस्ट जीते थे। तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने वापसी की और जीत दर्ज की। चौथा मुकाबला ड्रा रहा। अब पांचवे टेस्ट में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 49 रनों से हरा दिया। इस तरह एशेज सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म हुई।


Topics:

---विज्ञापन---