Steve Smith: एशेज सीरीज 2023 के तहत इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट लॉर्ड्स मैदान पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने कमाल की पारी खेलते हुए टेस्ट करियर का 32वां शतक ठोक डाला है। टेस्ट में 32 शतक पूरा करते ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक बनाने के मामले में स्टीव वॉ की बराबरी कर ली है।
स्मिथ ने स्टीव वॉ को पछाड़ा
टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने सबसे ज्यादा 41 शतक लगाए हैं। दूसरे नंबर पर अब स्टीव स्मिथ आ गए हैं, जिन्होंने 32 शतक पूरे कर लिए हैं। स्मिथ ने यहां तक पहुंचने के लिए 99 टेस्ट खेले हैं। वहीं तीसरे नंबर पर मौजूद स्टीव वॉ ने 168 टेस्ट में 32 शतक बनाए हैं। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर मैथ्यू हेडन हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 103 टेस्ट में 30 शतक बनाए थे।
स्टीव स्मिथ ने लगाए 15 चौके
लॉर्ड्स टेस्ट में स्टीव स्मिथ ने एक छोर संभाले रखा। उन्होंने कुल 184 गेंद का सामना किया। इस दौरान 15 चौके लगाए और अंत में जोश टंग का शिकार बने। स्मिथ की पारी के दम पर ही ऑस्ट्रेलिया ने 400 रनों का आंकड़ा पार किया है।
लॉर्ड्स टेस्ट का हाल
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 100.4 ओवर खेले और 10 विकेट खोकर 416 रन बनाए हैं। डेविड वॉर्नर ने 66, मार्नस लाबुशेन ने 47, स्टीव स्मिथ ने 110, ट्रेविस हेड ने 77 रनों की योगदान दिया। वहीं इंग्लैंड के लिए ओली रॉबिन्सन ने, जोश टंग ने 3 और जो रूट ने 2 विकेट निकाले।