Ashes series 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 27 जुलाई से द ओवल में खेला जाएगा। सीरीज के इस अहम मुकाबला के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। आखिरी टेस्ट के लिए इंग्लिश टीम ने कोई बदलाव नहीं किया है। जो खिलाड़ी चौथे टेस्ट में मैदान पर उतरे थे वही आखिरी मुकाबले के लिए दम दिखाते नजर आंएंगे।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैनचेस्टर में खेला गया चौथा टेस्ट बारिश की भेंट चढ़ गया था। इंग्लैंड की टीम ने शानदार खेल दिखाया था और वह मुकाबले में आगे दिख रही थी, लेकिन बारिश के चलते पांचवे दिन का खेल नहीं हो सका। इस तरह मुकाबला ड्रा पर खत्म हुआ और कंगारू टीम ने एशेज सीरीज रिटेन कर ली है। अब आखिरी मुकाबला अगर इंग्लैंज जीत लेती है तो एशेज सीरीज 2-2 से ड्रा हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: समुद्र में आग का गोला बनी कार्गो शिप, 3000 कारें पानी में जलकर हुई 'स्वाहा'
पांचवे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11
बेन डकेट
जैक क्रॉली
मोईन अली
जो रूट
हैरी ब्रूक
बेन स्टोक्स (कप्तान)
जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर)
क्रिस वोक्स
मार्क वुड
स्टुअर्ट ब्रॉड
जेम्स एंडरसन
एशेज सीरीज 2023 का लेखा जोखा
अगर एशेज सीरीज की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दोनों टेस्ट जीते थे। तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने शानदार वापसी की और जीत दर्ज की। चौथा मुकाबला बारिश के चलते ड्रॉ पर खत्म हुआ। अब पांचवा टेस्ट 27 जुलाई से शुरू होना है, जिस पर सभी क्रिकेट प्रशंसकों की नजरें टिकी हुई हैं। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया सीरीज में आगे है।
और पढ़िए –ट्रेंडिंग से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें