TrendingPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

एशेज के इस हीरो ने टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले कसी कमर, अब ले सकते हैं ये बड़ा फैसला

ICC T20 World Cup 2026: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बैटर और मौजूदा एशेज के हीरो ट्रैविस हेड बिग बैश लीग 2025-26 से दूर रहने का फैसला ले सकते है, क्योंकि वो भारत और श्रीलंका में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले खुद को थकाना नहीं चाहते.

Travis Head: ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर ट्रैविस हेड ने बर्नआउट की फिक्र के बीच बिग बैश लीग के मौजूदा सीजन से बाहर रहने का संकेत दिया है. बाएं हाथ के ओपनर ने कहा कि वो अगले साल होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए फ्रेश रहना चाहते हैं, जो 7 फरवरी 2026 से शुरू होगा, खासकर ऑस्ट्रेलिया को एशेज ट्रॉफी बरकरार रखने में अहम रोल अदा करने के बाद ये फैसला अहम माना जा रहा है.

एशेज से हुई थकान

मौजूद एशेज की जंग को इमोशनली थकाने वाला बताते हुए, हेड ने कहा कि उन्हें अगले साल क्रिकेट के एक और मुश्किल सीजन से पहले ब्रेक की जरूरत है. 32 साल के इस खिलाड़ी ने पहले ही एक बिजी घरेलू गर्मी का सामना किया है, जिसमें एशेज की तैयारी के तौर पर शेफील्ड शील्ड मैच खेलने से पहले भारत के खिलाफ व्हाइट-बॉल सीरीज में हिस्सा लिया था. हेड एशेज में शानदार फॉर्म में रहे हैं, उन्होंने 2 बेहतरीन शतक लगाए, जिसमें पर्थ में सीरीज के पहले मैच में 123 रनों की तूफानी पारी भी शामिल है.

---विज्ञापन---

पिछला बीबीएल सीजन भी नहीं खेला

हेड 2022-23 सीजन के बाद से एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए नहीं खेले हैं. ये स्टार बल्लेबाज हाल के सालों में ऑस्ट्रेलिया की अहम घरेलू टी-20 लीग को नियमित रूप से छोड़ते रहे हैं ताकि इंटरनेशनल कमिटमेंट और 2024 में टूर्नामेंट में लौटने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग को प्रायोरिटी दे सके.

---विज्ञापन---

SRH का हिस्सा

हेड सनराइजर्स हैदराबाद टीम का एक अहम मेंबर रहे हैं, जिन्होंने अभिषेक शर्मा के साथ एक जबरदस्त ओपनिंग पार्टनरशिप बनाई है. जब एसआरएच 2024 में फाइनल में पहुंची थी, तो उन्होंने 191.59 के शानदार स्ट्राइक रेट से 567 रन बनाए थे, जिसके बाद 2025 में एक और बेहतरीन सीजन रहा.

BBL से स्टार क्रिकेटर्स की दूरी

मौजूदा बिग बैश लीग 14 दिसंबर 2025 को शुरू हुई थी, एक बार फिर एशेज के कारण ऑस्ट्रेलिया के कई बड़े टेस्ट सितारों के बगैर ऑर्गेनाइज हो रही है. आईपीएल के उलट, बीबीएल के पास कोई खास विंडो नहीं है और ये ऑस्ट्रेलिया के इंटरनेशनल कैलेंडर से टकराता रहता है.

कमिंस और हेजलवुड को लगी है चोट

हालांकि हेड के इस सीजन में खेलने की संभावना कम है, लेकिन पैट कमिंस और जोश हेजलवुड जैसे खिलाड़ी भी टी-20 लीग खेलने से बच सकते हैं क्योंकि वो सबसे छोटे फॉर्मेट के वर्ल्ड कप से पहले पूरी फिटनेस हासिल करने के लिए वक्त के साथ मुकाबला कर रहे हैं. पैट कमिंस, जो पीठ की चोट से जूझ रहे थे, उन्होंने एशेज के दौरान सिर्फ एडिलेड टेस्ट खेला था और फिर खुद को बाकी सीरीज से बाहर कर लिया था.


Topics:

---विज्ञापन---