Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Ashes 2023, 3rd Test: इंग्लैंड टीम का ऐलान, तीन धाकड़ खिलाड़ियों की छुट्टी, खूंखार गेंदबाज की वापसी

Ashes 2023: एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 घोषित कर दी है। पहले दो टेस्ट हारने वाली मेजबान टीम ने टीम में 3 बड़े बदलाव किए हैं। ओली पॉप, जोश टंग और जेम्स एंडरसन को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। पॉप कंधे की चोट से परेशान हैं, जबकि […]

Ashes 2023
Ashes 2023: एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 घोषित कर दी है। पहले दो टेस्ट हारने वाली मेजबान टीम ने टीम में 3 बड़े बदलाव किए हैं। ओली पॉप, जोश टंग और जेम्स एंडरसन को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। पॉप कंधे की चोट से परेशान हैं, जबकि टंग और जेम्स एंडरसन खराब फॉर्म के चलते बाहर हुए हैं। हेडिंग्ले में खेले जाने वाले टेस्ट के लिए टीम में मोईन अली की वापसी हुई है। पहले पहले मुकाबले में चोटिल हो गए थे, अब पूरी तरह ठीक होकर वापस प्लेइंग 11 में लौटे हैं। उनके अलावा खूंखार गेंदबाज मार्क वुड और क्रिस वोक्स की प्लेइंग 11 में एंट्री कराई गई है। इन दोनों गेंदबाजों के आने से टीम को मजबूती मिलेगी।

प्लेइंग 11 से इन 3 खिलाड़ियों की छुट्टी

ओली पॉप जोश टंग जेम्स एंडरसन

इन 3 खिलाड़ियों को मौका

मोईन अली मार्क वुड क्रिस वोक्स

तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

जैक क्रॉली, बेन डकेट, हैरी ब्रुक, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स (कप्तान) मोइन अली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, ओली रॉबिन्सन और स्टुअर्ट ब्रॉड

एशेज सीरीज का लेखा जोखा

एशेज सीरीज 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत दोनों टेस्ट जीते हैं। पहला मुकाबला 2 विकेट जबकि दूसरा टेस्ट 43 रनों से अपने नाम किया है। अब इंग्लैंड के सामने सीरीज बचाने का संकट खड़ा हो गया है। अगर तीसरा टेस्ट भी इंग्लैंड हारती है तो सीरीज उसके हाथ से निकल जाएगी। बता दें कि कुल 5 टेस्ट खेले जाने हैं।


Topics:

---विज्ञापन---