PUN vs HAR Syed Mushtaq Ali: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब और हरियाणा के बीच खेले गए मुकाबले में रोमांच की सारी हदें पार हो गईं. मैच का नतीजा सुपर ओवर में निकला, जहां हरियाणा की टीम बाजी मारने में सफल रही. अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह की सलामी जोड़ी बुरी तरह से फ्लॉप हुई. सुपर ओवर में भी अभिषेक बल्ले से टीम की नैया को पार नहीं लगा सके.
हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 207 रन लगाए. इसके जवाब में पंजाब भी इतने ही रन बना सकी और मैच टाई हो गया. सुपर ओवर में अंशुल कंबोज ने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाते हुए पंजाब के दोनों बल्लेबाजों को सिर्फ एक रन पर चलता कर दिया और हरियाणा की जीत पर मुहर लगा दी.
---विज्ञापन---
सुपर ओवर का रोमांच
स्कोर टाई होने के बाद पंजाब पहले बल्लेबाजी करने उतरी. अभिषेक शर्मा को अंशुल कंबोज ने पहली ही गेंद पर पवेलियन की राह दिखा दी. इसके बाद सनवीर सिंह भी अगली ही गेंद पर पवेलियन चल पड़े. रमनदीप के बल्ले से एक रन आया और सुपर ओवर में जीत के लिए हरियाणा को 2 रनों का लक्ष्य मिला. निशांत सिंधु ने पहली ही गेंद पर चौका लगाते हरियाणा को जीत दिला दी. हरियाणा की जीत के हीरो अंशुल कंबोज रहे, जिन्होंने मैच में 4 ओवर के स्पेल में 26 रन खर्च करते हुए 2 विकेट झटके. वहीं, सुपर ओवर में सिर्फ एक रन देकर 2 विकेट निकाले.
---विज्ञापन---
अभिषेक-प्रभसिमरन फ्लॉप
208 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत बेहद खराब रही. अभिषेक शर्मा को अंशुल ने सिर्फ 6 रनों के स्कोर पर क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद प्रभसिमरन सिंह बी 20 रन बनाकर कंबोज का दूसरा शिकार बने. नहेल वढेरा के खाते में सिर्फ 11 रन आए, तो रमनदीप ने भी अपने प्रदर्शन से निराश किया. हालांकि, अनमोलप्रीत सिंह एक छोर संभालकर खड़े रहे और उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों पर 81 रनों की आतिशी पारी खेली. अपनी इस इनिंग के दौरान अनमोलप्रीत ने 8 चौके और 5 सिक्स जमाए.
ये भी पढ़ें: कप्तान बनते ही Prithvi Shaw का बल्ले से बड़ा धमाका, तूफानी बैटिंग से लूटी महफिल, 23 गेंदों में जड़ा अर्धशतक
निशांत ने खेली धांसू पारी
इससे पहले हरियाणा की ओर से निशांत सिंधु ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों पर 61 रनों की दमदार पारी खेली. निशांत ने अपनी इस इनिंग के दौरान 8 चौके और 3 सिक्स जमाए. वहीं, अंतिक कुमार ने विस्फोटक अंदाज में खेलते हुए 26 गेंदों में 51 रन जड़े.