Amit Mishra Hints Politics Team India: अमित मिश्रा ने 4 सितंबर 2025 को क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उन्होंने 25 सालों तक क्रिकेट खेला और वो टीम इंडिया के लिए भी गेंदबाजी से कमाल करने में सफल रहे। हालांकि, अमित कभी भी टीम में परमानेंट सदस्य के रूप में दिखाई नहीं दिए। वो मुख्य रूप से एमएस धोनी और विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने अब टीम इंडिया की पॉलिटिक्स का इशारों-इशारों में खुलासा कर दिया।
मिश्रा ने टीम इंडिया के कप्तानों पर कसा तंज
अमित मिश्रा ने पीटीआई को हाल में इंटरव्यू दिया। इसी बीच उन्होंने कहा कि कुछ लोग कप्तानों के फेवरेट होते हैं और वो इसमें से नहीं थे। मिश्रा ने बताया कि उन्हें इस चीज से फर्क नहीं पड़ता है। बाद में उन्होंने बताया कि जब कोई दूसरा अच्छा करता था, उन्हें मौका मिलता था लेकिन जब वो बेहतर प्रदर्शन करते थे, तो उन्हें इग्नोर कर दिया जाता था। उन्होंने इसके द्वारा एमएस धोनी और विराट कोहली पर तंज कसा, क्योंकि वो मुख्य रूप से इनकी कप्तानी में ही खेले।
---विज्ञापन---
उन्होंने कहा, 'हमेशा ही कुछ प्लेयर्स कप्तान के फेवरेट होते हैं, लेकिन इस बात से उतना फर्क नहीं पड़ता है। आपको सिर्फ मौका मिलने पर खुद को साबित करना पड़ता है। जैसा कि मैंने अभी बताया कि इन बातों का महत्व नहीं है। अगर कोई खिलाड़ी आपके मुकाबले अच्छा प्रदर्शन करता है, तो उसे ज्यादा पसंद किया जाता है। हालांकि, जब आप अच्छी तरह खेलने लगते हैं, तो चीजें बदल जाती हैं।'
---विज्ञापन---
अपने क्रिकेट करियर से खुश हैं मिश्रा
अमित मिश्रा ने इंटरव्यू के दौरान ये भी कहा कि उन्होंने दशकों तक क्रिकेट खेला है और वो इससे खुश हैं। अमित ने कहा, 'मैं तीन अलग-अलग दशकों में 25 साल तक क्रिकेट खेला हूं। मैंने सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों, महेंद्र सिंह धोनी जैसे कप्तान और रोहित शर्मा जैसे मौजूदा खिलाड़ियों के साथ खेला है। मुझे क्रिकेट से सबकुछ मिला है।'
अमित मिश्रा का टीम इंडिया के लिए प्रदर्शन
मिश्रा ने 2003 में टीम इंडिया के लिए अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था। मिश्रा ने भारत के लिए कुल 68 मैच खेले हैं। वो 22 टेस्ट मुकाबलों का हिस्सा रहे हैं और इसमें उन्होंने 35.72 की औसत से 76 विकेट झटके। वनडे में मिश्रा को 36 मैचों का हिस्सा बनने का मौका मिला और उन्होंने 64 विकेट लिए। टी20 अंतर्राष्ट्रीय में अमित ने 10 मैचों में टीम इंडिया का नेतृत्व किया और 16 विकेट अपने नाम कर लिए।
ये भी पढ़ें:- एक ही दिल है कितनी बार जीतोगे… रोहित ने क्यों हाथ जोड़कर फैंस को कराया चुप? वीडियो वायरल