TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

8 बार वर्ल्ड कप जीतने वाली क्रिकेटर ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, पति से पहले कह देंगी गेम को अलविदा

Alyssa Healy Announced Retirement: 8 बार वर्ल्ड कप जीतने वाली महान ऑस्ट्रेलियन वुमेन क्रिकेटर एलिसा हीली जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगी. ये विकेटकीपर-बल्लेबाज भारत के खिलाफ मार्च में अपना आखिरी वनडे और टेस्ट मैच खेलेंगी.

Alyssa Healy Announced Retirement: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट अपने एक महान महिला खिलाड़ी को विदाई देने वाला है. एलिसा हीली मार्च 2026 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो जाएंगी, कंगारू टीम की भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद 15 साल के शानदार करियर का अंत हो जाएगा. 35 साल की विकेटकीपर-बल्लेबाज, जिन्होंने टीनएजर के तौर पर डेब्यू किया था, सभी फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के दबदबे की नींव रही हैं.

295 इंटरनेशनल मुकाबलों में शिरकत

तकरीबन 300 इंटरनेशनल मैचों में, एलिसा हीली ने 7000 से ज्यादा रन बनाए और 275 डिसमिसल किए, अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से विकेटकीपर के रोल को फिर से डिफाइन किया. हीली ने मंगलवार 13 जनवरी 2026 को कहा, 'मिली-जुली भावनाओं के साथ, आने वाली भारत सीरीज ऑस्ट्रेलिया के लिए मेरी आखिरी होगी. मुझे अभी भी ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने का जुनून है, लेकिन मैंने वो कॉम्पिटिटिव धार खो दी है जिसने मुझे शुरुआत से इंस्पायर किया है. मुझे लगता है कि ये सही वक्त है.'

---विज्ञापन---

AUS की तरफ से आखिरी मैच कब?

मेग लैनिंग के जाने के बाद 2023 में ऑस्ट्रेलिया की फुल-टाइम कप्तान बनीं हीली ने अपनी अथॉरिटी जमाने में ज्यादा वक्त नहीं लगाया, और मशहूर तौर पर टीम को इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक 16-0 से व्हाइटवॉश दिलाया. उन्हें महिला क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों और बेहतरीन कीपर्स में से एक माना जाता है. उनका आखिरी इंटरनेशनल असाइनमेंट वनडे सीरीज और भारत के खिलाफ एक टेस्ट में होंगे, जो फरवरी-मार्च टूर का हिस्सा है जिसमें टी20 भी शामिल हैं जिनमें वो नहीं खेलेंगी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- WPL 2026: विराट की वाइफ नहीं, गुजरात जायंट्स की स्टार क्रिकेटर हैं ये अनुष्का शर्मा, उनके बार में ये 5 बातें शायद नहीं जानते होंगे आप

8 बार की वर्ल्ड चैंपियन

एलिसा हीली ने 2 फॉर्मेट्स मिलाकर 8 बार वर्ल्ड कप जीता है. टी-20 वर्ल्ड कप में 2010, 2012, 2014, 2018, 2020 और 2023, इसके अलावा वनडे वर्ल्ड कप में 2013 और 2022 में वो ऑस्ट्रेलिया की चैंपियन टीम का हिस्सा रहीं.

पति से पहले रिटायरमेंट

एलिसा हीली के पति मचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया मेंस क्रिकेट टीम के सबसे वैल्युएबल क्रिकेटर्स में से एक हैं, हाल ही में उन्होंने एशेज सीरीज में बेहतरीन गेंदबाजी से हर किसी का दिल जीता है. स्टार्क ने अभी तक इंटरनेशनल रिटायरमेंट का ऐलान नहीं किया है.

अब आगे क्या?

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ एग्जीक्यूटिव टॉड ग्रीनबर्ग ने उनकी विरासत की तारीफ की. उन्होंने कहा, 'एलिसा इस खेल की ऑल टाइम ग्रेट खिलाड़ियों में से एक हैं और उन्होंने मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह बेहतरीन योगदान दिया है.' ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट दिग्गज इयान हीली की भतीजी, एलिसा ने ब्रॉडकास्टिंग में भी कदम रखा है, हाल ही में पुरुषों की एशेज सीरीज के दौरान कमेंट्री में नजर आईं. उम्मीद है कि वो रिटायरमेंट के बाद मीडिया में ये काम जारी रखेंगी.


Topics:

---विज्ञापन---