Alex Hales: कैरेबियाई प्रीमियर लीग 2025 में पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने बल्ले से जमकर कोहराम मचाया है। त्रिनबागो नाइट राइडर्स की ओर से पारी का आगाज करने उतरे हेल्स ने गुयाना एमेजन वॉरियर्स के गेंदबाजों को धो डाला। 43 गेंदों की अपनी पारी में हेल्स ने एक से बढ़कर एक दमदार शॉट्स लगाए। हेल्स ने चौके-छक्कों की बारिश करते हुए 74 रन ठोके। अपनी इस इनिंग के दौरान हेल्स ने टी-20 क्रिकेट में वो मुकाम भी हासिल कर लिया है, जहां तक उनसे पहले सिर्फ दो ही बल्लेबाज पहुंच सके हैं।
हेल्स ने मचाया धमाल
एलेक्स हेल्स ने 172 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 43 गेंदों में 74 रन ठोके। अपनी इस इनिंग के दौरान उन्होंने 3 चौके और 7 गगनचुंबी सिक्स जमाए। हेल्क को दूसरे छोर से कॉलिन मुनरो का अच्छा साथ मिला और दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए सिर्फ 10.3 ओवर में 116 रन जोड़े। मुनरो ने 30 गेंदों पर 52 रन जड़े।
---विज्ञापन---
हालांकि, कप्तान निकलोस पूरन कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और बिना खाता खोले चलते बने। हेल्स एक छोर संभालकर खड़े रहे और अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से विपक्षी बॉलिंग अटैक की खूब खबर ली। अंतिम ओवरों में कीरोन पोलार्ड ने नाबाद 12 और आंद्रे रसेल ने 14 गेंदों में 27 रन कूटते हुए टीम को 169 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
---विज्ञापन---
हेल्स के नाम जुड़ी बड़ी उपलब्धि
हेल्स ने इस इनिंग के दौरान टी-20 क्रिकेट में 14 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले दुनिया के महज तीसरे ही बल्लेबाज हैं। उनसे यह इस उपलब्धि को सिर्फ कीरोन पोलार्ड और क्रिस गेल ही अपने नाम कर सके हैं। हालांकि, अब हेल्स के फटाफट क्रिकेट में पोलार्ड से ज्यादा रन हैं। पोलार्ड ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 14012 रन ठोके हैं, तो हेल्स 14024 रन जड़ चुके हैं। क्रिस गेल इस लिस्ट में 14,562 रनों के साथ टॉप पर काबिज हैं।