Akash Kumar Chaudhary on Making World Record: 10 नवंबर 2025 को वर्ल्ड क्रिकेट में एक नया रिकॉर्ड बन गया. मेघालय के आकाश कुमार चौधरी ने फर्स्ट क्लास इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक बना दिया. अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 11 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया. उन्होंने अपनी इस पारी में 8 गेंदों में लगातार 8 छक्के जड़ दिए. इसी वजह से वो काफी ज्यादा चर्चा का विषय बने हैं. बहुत सारे लोगों को उनके बारे में नहीं पता होगा. वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के पीछे की उनकी कहानी से उन्होंने खुद पर्दा उठा दिया है.
आकाश चौधरी ने कैसे बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड?
अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए मेघालय के आकाश चौधरी 8वें स्थान पर बल्लेबाजी करने आए. उन्होंने आते ही बड़े शॉट्स खेलना शुरू कर दिया और लगातार 8 छक्के लगाए. उन्होंने लिमार डाबी के ओवर में 6 छक्के जड़े और फिर टीएन मोहिथ को दो छक्के लगा दिए. उन्होंने इसी के साथ 11 गेंदों में 357.14 के स्ट्राइक रेट के साथ सबसे तेज अर्धशतक पूरा किया. मेघालय ने आकाश के अर्धशतक के बाद पारी को डिक्लेयर कर दिया. वो सिर्फ रणजी ट्रॉफी ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के फर्स्ट क्लास इतिहास में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं. उन्होंने नामुमकिन को मुमकिन कर दिया।
---विज्ञापन---
वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के पीछे की क्या है कहानी?
टीओआई को इंटरव्यू देते हुए आकाश कुमार चौधरी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के पीछे की कहानी बताई. उन्होंने कहा, 'तीन छक्के जड़ने के बाद मुझे लगा कि मैं सभी गेंदों पर शॉट लगा सकता हूं. ये फैसला तुरंत लिया था. मैं अपनी उपलब्धि के लिए बहुत खुश हूं. बात ये थी कि जल्दी डिक्लेयर करना था. जितने रन बना सकते हैं बनाओ. मैंने छक्के लगाने का अभ्यास किया था और बिहार के खिलाफ पिछली पारी से मिले अपने आत्मविश्वास को मैंने जारी रखा, जहां मैंने 60 रन की पारी में चार छक्के जड़े थे. क्रिकेट में कोई भी जीत सकता है. मैं परिस्थिति के हिसाब से खेल रहा था.'
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज जीतने के लिए इस खिलाड़ी का देना होगा ‘बलिदान’! आकाश चोपड़ा ने बताया नाम
कौन हैं आकाश कुमार चौधरी?
आकाश कुमार चौधरी 25 साल के राइट हैंड बल्लेबाज हैं. शिलांग में जन्मे आकाश ने शुरुआत से ही क्रिकेट पर फोकस किया. वो एक वेल्डर और टेलर के बेटे हैं और उन्होंने मात्र 25 साल की उम्र में रवि शास्त्री और गारफील्ड सोबर्स जैसे दिग्गजों की लिस्ट में जगह बना ली, जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक ओवर में 6 छक्के जड़े थे. आकाश ने दिसंबर 2019 में नागालैंड के खिलाफ अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. इसके बाद उनके सफर में उतार-चढाव आए हैं. उनके लिए मौजूदा रणजी सीजन काफी शानदार साबित हुआ और अब वो अपने रिकॉर्ड ब्रेकिंग प्रदर्शन के चलते पूरे देश में चर्चा का विषय हैं.
ये भी पढ़ें:- मामूली ट्रॉफी जीतकर हार्दिक पांड्या का मजाक उड़ा रहा पाकिस्तानी खिलाड़ी! पहले की नकल, अब हो रहे ट्रोल