Akash Deep injury: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर खेला जाना है। इस मुकाबले से ठीक एक दिन पहले टीम इंडिया को जोर का झटका लगा है। तेज गेंदबाज आकाशदीप चोट के चलते इस अहम मुकाबले से बाहर हो गए हैं। आकाश ग्रोइन इंजरी से जूझ रहे हैं और वह लॉर्ड्स में लंगड़ाते हुए ग्राउंड से बाहर गए थे। आकाश के बाहर होने से भारतीय टीम की मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ गई हैं। अर्शदीप सिंह पहले से इंजर्ड हैं, तो नीतीश कुमार रेड्डी सीरीज से बाहर हो चुके हैं।
टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभमन गिल ने बताया है कि आकाशदीप इस अहम मैच का हिस्सा नहीं होंगे। आकाश ग्रोइन इंजरी से अभी उबर नहीं सके हैं। नीतीश रेड्डी और अर्शदीप सिंह पहले ही चौथे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर कप्तान गिल को प्रसिद्ध कृष्णा और अंशुल कंबोज में से किसी एक को तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर चुनना होगा। आकाश का प्रदर्शन एजबेस्टन टेस्ट में कमाल का रहा था। वहीं, लॉर्ड्स में भी वह अच्छी लय में दिखाई दिए थे। आकाश इस सीरीज में अब तक खेले 2 मैचों में ही 11 विकेट निकाल चुके हैं।
किसे मिलेगा मैनचेस्टर में मौका?
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाला चौथा टेस्ट मैच टीम इंडिया के लिहाज से काफी अहम है। भारतीय टीम सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही है ऐसे में ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर शुभमन गिल की सेना को हर हाल में जीत का स्वाद चखना होगा। आकाशदीप के बाहर होने के बाद टीम मैनेजमेंट के सामने तीसरे तेज गेंदबाज को चुनने का मुश्किल काम होगा। प्रसिद्ध कृष्णा पहले दो टेस्ट मैचों में बेअसर साबित हुए थे, जिसके चलते उन्हें लॉर्ड्स में ड्रॉप कर दिया गया था। वहीं, अंशुल कंबोज को भी टीम में जोड़ा गया है। माना जा रहा है कि मैनचेस्टर में अंशुल का टेस्ट डेब्यू हो सकता है।