BCCI: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पहले दिन ही इंजरी का शिकार हो गए। ऐसे में उन्हें इंजरी के साथ बचे हुए दिनों में खेलना पड़ा। इस इंजरी के बाद पांचवें टेस्ट में क्रिस वोक्स के साथ भी ऐसा हो गया। जिसके बाद से मैदान पर हुई इंजरी के लिए रिप्लेसमेंट की मांग उठने लगी थी। जैसा पहले ही कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में एक नियम है। बीसीसीआई ने घरेलू सत्र के शुरू होने से पहले एक ऐतिहासिक फैसला करने के बारे में विचार किया है।
ऋषभ पंत की इंजरी बनेगी नए नियम की वजह
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई नए घरेलू सत्र में इंजरी रिप्लेसमेंट का नियम ला सकती है। दरअसल अभी क्रिकेट में मैदान पर बुरी तरह से इंजर्ड होने वाले खिलाड़ियों के लिए कोई रिप्लेसमेंट नहीं मिलता है। हालांकि सिर पर चोट लगने के स्थिति में ही कन्कशन सब्स्टीट्यूट मिलता है। अब बीसीसीआई विचार कर रही है कि अन्य सीरियस इंजरी पर भी रिप्लेसमेंट मिल सकता है। ऋषभ पंत की इंजरी ने बीसीसीआई की आंखें खोल दी है। नए घरेलू सत्र की शुरुआत 28 अगस्त से दिलीप ट्रॉफी से होगी। हालांकि अभी तक बीसीसीआई ने इसका आधिकारिक ऐलान नहीं किया है।
---विज्ञापन---
बड़े-बड़े नाम अब घरेलू क्रिकेट में आएंगे नजर
खबरों के मुताबिक बीसीसीआई अब छोटे से लेकर बड़े खिलाड़ियों तक सभी को घरेलू क्रिकेट खेलने पर मजबूर करने वाली है। छोटे से लेकर सभी बड़े खिलाड़ी इस घरेलू सत्र में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। फिलहाल टेस्ट कप्तान शुभमन गिल दिलीप ट्रॉफी में भी खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं इसके अलावा कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा भी खेलते हुए नजर आने वाले हैं। बीसीसीआई अब घरेलू क्रिकेट को लेकर बहुत ज्यादा सीरियस नजर आ रहा है।
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: क्या IPL 2026 में CSK के लिए खेलेंगे डेवाल्ड ब्रेविस? फ्रेंचाइजी ने सैलरी विवाद को लेकर भी दी सफाई