TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

AFG vs PAK: 59 रनों पर सिमटने वाली अफगानिस्तान टीम के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, टूट गया 37 साल पुराना रिकॉर्ड

Afghanistan vs Pakistan 1st ODI: अफगानिस्तान और पाकिस्तान टीम के बीच श्रीलंका की घरती पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। मंगलवार को खेले गए पहले मुकाबले में अफगानिस्तान टीम को 142 रनों से शिकस्त मिली। 202 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम महज 59 रनों पर सिमट […]

AFG vs PAK
Afghanistan vs Pakistan 1st ODI: अफगानिस्तान और पाकिस्तान टीम के बीच श्रीलंका की घरती पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। मंगलवार को खेले गए पहले मुकाबले में अफगानिस्तान टीम को 142 रनों से शिकस्त मिली। 202 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम महज 59 रनों पर सिमट गई। इस करारी हार के साथ ही अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। अफगानिस्तान की टीम अब पाकिस्तान के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में सबसे कम स्कोर पर सिमटने वाली टीम बन गई है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम, जो 64 रनों पर आलआउट हो चुकी थी। तीसरे नंबर पर जिम्बाब्वे का नाम, जो साल 2018 में 67 रन ही बना सकी थी। चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड का नाम है, जिसने 1990 में शारजाह में खेले गए 74 रन बनाए थे।

वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे कम स्कोर पर सिमटने वाली टीमें

  1. अफगानिस्तान- 59 रन (2023)
  2. न्यूजीलैंड- 64 रन (1986)
  3. जिम्बाब्वे- 67 रन, बुलावायो (2018)
  4. न्यूजीलैंड- 74 रन, शारजाह (1990)
  5. श्रीलंका- 78 रन, शारजाह (2002)

टूट गया 37 साल पुराना रिकॉर्ड

वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीम न्यूजीलैंड थी। आज से 37 साल पहले 1986 में न्यूजीलैंड सिर्फ 64 रनों पर सिमट गई थी। अब 37 साल बाद यह रिकॉर्ड टूट गया है, क्योंकि अफगानिस्तान 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले ही मुकाबले में 59 रन पर आलआउट हो गई और 142 रनों से मैच हार गई।


Topics:

---विज्ञापन---