TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

IND vs AFG: ‘मैं तो टूरिस्ट गाइड हूं, हॉलीडे मना रहा हूं…’ अफगानिस्तान के मेंटर बने अजय जडेजा ने ली चुटकी, देखें वीडियो

ODI World Cup 2023: भारत बनाम अफगानिस्तान मैच से पहले अफगानिस्तान के कोच अजय जडेजा ने अफगानिस्तान की चुटकी ली है। पढ़ें उन्होंने क्या कहा

अजय जडेजा।
ODI World Cup 2023: भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच 11 अक्टूबर को विश्व कप का मैच खेला जाएगा। भारत के लिए इस मैच को जीतने में ज्यादा मुश्किल नहीं आने की संभावना है। अफगानिस्तान के मुकाबले भारतीय टीम काफी अधिक मजबूत है, ऐसे में माना जा रहा है कि भारत को दो अंक फ्री में मिलने वाला है। इस मैच से पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर और अफगानिस्तान के कोच बने अजय जडेजा ने अफगानिस्तान की चुटकी ली है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं तो ऐसे ही एक टूरिस्ट गाइड हूं।

मेरे लिए तो त्योहार है- अजय जडेजा

अजय जडेजा से जब विश्व कप में अफगानिस्तान टीम की प्रदर्शन को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि हम बेहतर कर रहे हैं। बड़ी टीम-छोटी टीम कुछ नहीं होता है, अगर अफगानिस्तान किसी बड़ी टीम को हरा देता है, तो अफगानिस्तान भी बड़ी टीम बन जाएगी। इसके अलावा उन्होंने राशिद खान की तारीफ करते हुए कहा कि वह जहां भी जाते हैं, कमाल का प्रदर्शन कर दिखाते हैं। वह टीम के सबसे अहम सदस्य में से एक हैं। इसके अलावा जब जडेजा से पूछा गया कि आपको अफगानिस्तान के साथ जुड़कर कैसा लग रहा है। इस पर जडेजा ने कहा कि मैं तो इंजॉय कर रहा हूं, ये मेरे लिए तो त्योहार है। मैं तो सिर्फ एक टूरिस्ट गाइड हूं। ये भी पढ़ें:- SL vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मेंडिस की आंधी, धुआंधार शतक ठोक बना दिए कई रिकॉर्ड

मैं हॉलीडे मना रहा हूं- अजय जडेजा

अफगानिस्तान के पास पहले से ही कई कोच हैं, जो एक-डेढ़ साल से लगे हुए हैं। टीम के पास गेंदबाजी कोच है, बल्लेबाजी का कोच है। मैं तो ऐसे ही हूं। अजय जडेजा के इस बयान पर जडेजा खुद और सभी रिपोर्टर भी ठहाके लगाकर हंसने लगे। उन्होंने कहा कि मैं तो हॉलीडे मनाने आपके साथ आ गया हूं।


Topics:

---विज्ञापन---