TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

अफगानिस्तान ने भारत से बाहर बनाया नया होम वेन्यू, लखनऊ-नोएडा नहीं, इस देश में होगी अगली क्रिकेट सीरीज

अफगानिस्तान काफी साल से भारत में अपने अंतर्राष्ट्रीय मैच होस्ट कर रहा था। अब बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज भारत में नहीं, बल्कि किसी दूसरे देश में होस्ट की जाएगी। अफगानी टीम को नया घर मिल रहा है।

अफगानिस्तान को मिला नया होम वेन्यू

Afghanistan New Home Venue: अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम काफी सालों से भारत में खेल रही है। उन्हें यहां सभी सुविधाएं प्रदान की जाती थी और वो अपने अंतर्राष्ट्रीय मैचों को भी भारत में ही होस्ट करते थे। हालांकि, अब उन्होंने अपना नया होम वेन्यू तैयार कर लिया है। वो UAE में जाकर अगली क्रिकेट सीरीज खेलते हुए नजर आएंगे और उनकी भिड़ंत वहां बांग्लादेश से होने वाली है।

अफगानिस्तान के इस जगह होंगे मैच

भारत काफी सालों से क्रिकेट के मामले में अफगानिस्तान का दूसरा घर रहा है। लखनऊ, नोएडा और देहरादून जैसे बड़े शहरों में उनके मैच होते आए हैं। हालांकि, अब वो बांग्लादेश के साथ अपनी सीरीज UAE में होस्ट करने वाले हैं। ICC ने इसके बारे में पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि T20I ट्राई सीरीज और एशिया कप टूर्नामेंट के बाद अफगानिस्तान द्वारा बांग्लादेश को UAE में खेलने के लिए बुलाया जाने वाला है। यह श्रृंखला 2 अक्टूबर 2025 से शुरू होने वाली है।

---विज्ञापन---

अफगानिस्तान और बांग्लादेश की सीरीज का शेड्यूल

नीचे टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज का शेड्यूल है:

---विज्ञापन---

दिनांकमैचस्थान
2 अक्टूबर 2025अफगानिस्तान vs बांग्लादेश – पहला T20Iशारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह
3 अक्टूबर 2025अफगानिस्तान vs बांग्लादेश – दूसरा T20Iशारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह
5 अक्टूबर 2025अफगानिस्तान vs बांग्लादेश – तीसरा T20Iशारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह

नीचे वनडे श्रृंखला का शेड्यूल दिया गया है:

दिनांकमैचस्थान
8 अक्टूबर 2025अफगानिस्तान vs बांग्लादेश – पहला ODIशेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी
11 अक्टूबर 2025अफगानिस्तान vs बांग्लादेश – दूसरा ODIशेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी
14 अक्टूबर 2025अफगानिस्तान vs बांग्लादेश – तीसरा ODIशेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी

अफगानिस्तान और बांग्लादेश: किसका रिकॉर्ड है बेहतर?

बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच अब तक 19 वनडे मैच देखने को मिले हैं। बांग्लादेश ने इसमें से 11 मुकाबलों में जीत अपने नाम की, वहीं अफगानी टीम ने 8 में जीत हासिल की। टी20 अंतर्राष्ट्रीय में मामला एकदम उल्टा है। उनके बीच 12 टी20 मैच अब तक हुए हैं और इसमें से 7 में अफगानिस्तान का पलड़ा भारी रहा, वहीं बांग्लादेश ने 5 मुकाबलों में जीत अपने नाम की है।

ये भी पढ़ें:- Asia Cup से पहले बड़ा झटका! Dream11 के साथ खत्म हुआ टीम इंडिया का सफर, BCCI सचिव का ऐलान


Topics:

---विज्ञापन---