Afghanistan Cricket Team Jersey Launched For T20 World Cup 2026: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए नेशनल क्रिकेट टीम की ऑफिशियल जर्सी लॉन्च कर दी है. जर्सी का डिजाइन मुल्क के रंगों, कल्चर और कुदरती खूबसूरती से इंस्पायर्ड है, जो देश की राष्ट्रीय पहचान को दिखाता है.
जर्सी में मुल्क की झलक
---विज्ञापन---
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि जर्सी में अफगान लोगों की संस्कृति, रेजिलिएंस और मजबूती के प्रतीक शामिल हैं, और ये सिर्फ स्पोर्ट्सवियर से कहीं ज्यादा है और इंटरनेशनल स्टेज पर कामयाबी हासिल करने के लिए एक देश की उम्मीदों, आकांक्षाओं और मजबूत इरादे को रिप्रेजेंट करती है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- जन्नत से उतारी हुई हूर हैं ये 5 फीमेल फुटबॉलर्स… किक मारकर डायरेक्ट दिल में दागती हैं गोल!
किस ग्रुप में है अफगानिस्तान?
आईसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप का 10वां एडिशन 7 फरवरी से शुरू होकर 8 मार्च तक चलेगा, जिसमें भारत और श्रीलंका टूर्नामेंट की मिलकर मेजबानी करेंगे.अफगानिस्तान को न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, यूएई और कनाडा के साथ ग्रुप-डी में रखा गया है. तय शेड्यूल के मुताबिक अफगान लड़ाकों के मैच भारतीय शहर चेन्नई, अहमदाबाद और नई दिल्ली में खेले जाएंगे. कप्तान राशिद खान और बाकी अनुभवी खिलाड़ियों पर अपनी टीम को ऊंचाइयों पर ले जाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी. हालांकि अपने ग्रुप की बड़ी टीमों को हराना आसान नहीं होगा.
T20 वर्ल्ड कप 2026 में अफगानिस्तान के ग्रुप मैचों का शेड्यूल
| तारीख | दिन | वक्त | मुकाबला | वेन्यू |
| 08 फरवरी 2026 | रविवार | सुबह 11:00 बजे | न्यूज़ीलैंड vs अफगानिस्तान | एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई |
| 11 फरवरी 2026 | बुधवार | सुबह 11:00 बजे | दक्षिण अफ्रीका vs अफगानिस्तान | नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद |
| 16 फरवरी 2026 | सोमवार | सुबह 11:00 बजे | अफगानिस्तान vs यूएई | फिरोजशाह कोटला मैदान, दिल्ली |
| 19 फरवरी 2026 | गुरुवार | शाम 7:00 बजे | अफगानिस्तान vs कनाडा | एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई |
यह भी पढ़ें- इन 5 जुड़वां क्रिकेटर्स ने खेला इंटरनेशनल मैच, एक ट्विंस के नाम हुआ टी20 वर्ल्ड कप
अफगानिस्तान की पूरी टीम
राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, अब्दुल्लाह अहमदजाई, सदीकुल्लाह अतल, फजलहक फारूकी, रहमनुल्लाह गुरबाज, नवीन उल हक, मोहम्मद इशाक, शाहिदुल्लाह कमाल, मोहम्मद नबी, गुलबदिन नैब, अजमतुल्लाह उमरजाई, मुजीब उर रहमान, दारविश रसूली, इब्राहीम ज़ादरान.