Afghanistan Defeats West Indies By 38 Runs: इब्राहिम जादरान और दरवेश रसूल के बीच तीसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड तोड़ साझेदारी की बदौलत अफगानिस्तान ने सोमवार को 3 मैचों की टी-20 इंटरनेशल सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज को 38 रनों से हरा दिया. जादरान ने 56 गेंदों पर करियर का बेस्ट स्कोर नाबाद 87 रन बनाया और रसूल ने 59 गेंदों पर 84 रन ठोके, जिससे दोनों ने मिलकर 162 रनों की साझेदारी की और टीम का स्कोर 181-3 तक पहुंचाया.
बॉलिंग में भी भारी पड़ी अफगान टीम
वेस्टइंडीज के टॉप ऑर्डर को एक्सपीरिएंस स्पिन जोड़ी राशिद खान (2-19) और मुजीब उर रहमान (2-29) के सामने स्ट्रगल करना पड़ा, जिसके बाद डेब्यू करने वाले क्विंटन सैम्पसन (30) और गुडाकेश मोती (28) की छोटी पारियों की बदौलत टीम 143-9 तक पहुंच पाई. ये सीरीज अगले महीने होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए टीमों की तैयारी का हिस्सा है, जिसमें वेस्टइंडीज को अभी तक इस बड़े इवेंट के लिए अपनी टीम का फाइनल स्क्वाड बनाना बाकी है.
---विज्ञापन---
क्यों जीते अफगान लड़ाके?
अफगानिस्तान के कप्तान राशिद ने कहा, 'जब तक हम खेल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम पहले बल्लेबाजी करते हैं या दूसरी. एक टीम के तौर पर हम फिट हैं और उम्मीद है कि हमारा वर्ल्ड कप अच्छा जाएगा.' वेस्ट इंडीज ने अच्छी शुरुआत की जब रहमानुल्लाह गुरबाज़ पहली ही गेंद पर रन आउट हो गए और कप्तान ब्रैंडन किंग ने स्लिप्स में सेदिकुल्लाह अटल का शानदार एक हाथ से कैच लिया, जिससे अफगानिस्तान तीसरे ओवर में 2-19 पर आ गया.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- विराट कोहली World Cup 2027 तक नहीं, उम्र के इस पड़ाव तक खेल पाएंगे वनडे फॉर्मेट, दिग्गज क्रिकेटर ने किया बड़ा दावा
कैरिबियन बॉलिंग नेस्तनाबूद
लेकिन फिर जादरान और रसूली ने वेस्ट इंडीज बॉलिंग के सामने 113 गेंदों पर टी20आई में अफगानिस्तान की अब तक की सबसे बड़ी तीसरी विकेट की पार्टनरशिप की. मोती ने बीच के ओवरों में अपने किफायती 4 ओवर के स्पेल 0-18 से रनों की रफ्तार को कुछ देर के लिए रोका, लेकिन दोनों अफगान बल्लेबाजों ने पारी के दूसरे हाफ में पेस के खिलाफ काफी आक्रामक खेल दिखाया.
विंडीज की खराब फील्डिंग
वेस्ट इंडीज आउटफील्ड में भी खराब था और डेथ ओवरों में कम से कम 3 कैच छोड़े, जिससे जादरान और रसूली ने रफ्तार बढ़ाई और आखिरी 6 ओवरों में 70 रन बनाए. तेज गेंदबाज मैथ्यू फोर्ड और शमर जोसेफ ने अपने 8 ओवर्स में 91 रन दिए, जबकि बाएं हाथ के स्पिनर खैरी पियरे (0-42) भी महंगे साबित हुए. फोर्ड को आखिरी गेंद पर एक विकेट मिला जब रसूली 8 चौके और 2 छक्के लगाने के बाद आउटफील्ड में कैच आउट हो गए.
लड़खड़ा गई वेस्टइंडीज
वेस्ट इंडीज पावर प्ले के अंदर 3-42 पर लड़खड़ा गया जब मुजीब ने पहले ओवर में किंग को क्लीन बोल्ड कर दिया; रसूली ने आउटफील्ड में एविन लुईस के टॉप-एज को पकड़ा और जॉनसन चार्ल्स मुजीब की तेज गेंद पर स्विच हिट मारने की कोशिश में एलबीडब्ल्यू आउट हो गए.
राशिद खान ने भी विपक्षी टीम को रुलाया
फिर राशिद ने अपने लगातार ओवरों में 2 विकेट लेकर तुरंत असर डाला, जिसमें शिमरोन हेटमायर का अहम विकेट भी शामिल था, जिन्होंने 7 गेंदों पर सिर्फ 3 रन बनाए, जिससे वेस्ट इंडीज नौवें ओवर में 5-50 पर और नीचे आ गया. सैम्पसन और फोर्ड (25) ने मिलकर वेस्ट इंडीज की सबसे अच्छी 45 रनों की पार्टनरशिप की, इससे पहले तेज गेंदबाज जियाउर रहमान, जिन्होंने अपनी पहली चार गेंदों पर 16 रन दिए थे, ने अपने वापसी स्पेल में 2 विकेट लिए और 3-36 के साथ खत्म किया.
कैरीबियन कैप्टन निराश
कैरीबियन टीम के कप्तान ब्रैंडन किंग ने कहा, 'हम मैच हारने से निराश हैं. हमने अच्छे क्रिकेट की झलक दिखाई, लेकिन ये काफी नहीं था. अफगानिस्तान एक ऐसी टीम है जिसके पास काफी अच्छे स्पिनर हैं, हम इस बारे में ऑफ डे पर बात करेंगे और मैच का रिव्यू करेंगे." गौरतलब है कि वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच इस सीरीज के अगले 2 मुकाबले 21 और 22 जनवरी को खेले जाएंगे.