AFG vs Pak 2nd ODI Hashmatullah Shahidi on Defeat: अफगानिस्तान-पाकिस्तान के बीच शुक्रवार को खेला गया दूसरा वनडे बेहद रोमांचक रहा। दोनों टीमों के बीच आखिरी ओवर तक कड़ी टक्कर देखने को मिली। आखिरकार पाकिस्तान ने एक गेंद और एक विकेट रहते ये मैच जीत लिया। आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर नसीम शाह ने शानदार चौका लगाकर पाकिस्तान को जीत दिलाई। इससे पहले उन्होंने फजलहक फारूकी के इसी ओवर की पहली गेंद पर चौका ठोका था। आखिरी ओवर की पांच गेंदों में 12 रन आए। इसके बावजूद अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने 49वां ओवर डिसाइडिंग बताया। इस ओवर में अब्दुल रहमान ने 16 रन दिए थे। शाहिदी ने रहमान पर हार का ठीकरा फोड़ा।
अब्दुल रहमान ने आसान गेंदें दीं
शाहिदी ने मैच के बाद कहा- यह हार दुखद है। हमारे पास बोर्ड पर पर्याप्त रन थे। खेल हमारे हाथ में था, लेकिन 49वें ओवर में अब्दुल रहमान ने कुछ आसान गेंदें मारने के लिए दीं। आखिरी क्षण में उन्होंने खेल हमसे छीन लिया। हम दबाव पर पर्याप्त नियंत्रण नहीं रख सके। शाहिदी ने अपने दोनों ओपनर्स की तारीफ की। रहमानुल्लाह गुरबाज ने शानदार शतकीय पारी खेली थी। उन्होंने कहा- ओपनर पिछले डेढ़ साल से अच्छा खेल रहे हैं। दोनों अच्छे पक्ष हैं।
बाबर आजम ने दिया ये बयान
वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इस जीत के बाद कहा- सारा श्रेय लड़कों को जाता है। जब मैं और इमाम खेल रहे थे तो हमने सिर्फ साझेदारी बनाने की कोशिश की थी। हम दोनों लंबा खेलना चाहते थे। हम ये भी देखना चाहते थे कि 40 ओवर के बाद हम कहां खड़े हैं।
कठिन परिस्थितियों में नसीम ने किया अच्छा प्रदर्शन
बाबर ने आगे कहा- पता था कि हम आखिरी 10 ओवरों में 80 या 90 रन का पीछा कर सकते हैं। कठिन परिस्थितियों में नसीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है। क्रिकेट में हमेशा सुधार करना होगा। आप कभी संतुष्ट नहीं होते। अब आखिरी मैच का इंतजार है। मैं गति बरकरार रखने की कोशिश कर रहा हूं। पाकिस्तान ने इस जीत के साथ ही सीरीज भी जीत ली है। तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मैच शनिवार को खेला जाएगा।