Rohit Sharma Weight Loss Journey: रोहित शर्मा ने पिछले कुछ महीनों में काफी बदलाव किया है. वो पहले के मुकाबले पतले हो गए हैं और सोशल मीडिया पर हर कोई रोहित के इस ट्रांसफॉर्मेशन की तारीफ कर रहा है. देखकर लग रहा है कि रोहित 2027 का वर्ल्ड कप खेलने के लिए प्रेरित हैं और खुद को फिट रखना चाहते हैं. रोहित के वेट लॉस के पीछे की कहानी के बारे में अब उनके करीबी अभिषेक नायर ने बताया है. उन्होंने कहा कि कैसे अपनी ही एक तस्वीर देखकर रोहित शर्मा ने वजन कम करने का फैसला किया. अभिषेक ने इसके पीछे की इमोशनल स्टोरी बताई.
अपनी किस तस्वीर को देखकर 'शर्मसार' हुए रोहित?
अभिषेक नायर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए रोहित शर्मा के वजन कम करने को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट पर रोहित की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थी, जहां उनका पेट निकला हुआ था. इसी को देखकर अभिषेक और रोहित को महसूस हुआ कि बदलाव करने की जरूरत है. दोनों ने साथ में मेहनत की और उनके वर्कआउट की कुछ फोटो भी सामने आई थी. उन्होंने रोहित के वेट लॉस की इमोशनल स्टोरी सुनाते हुए कहा, 'ऐसी काफी चर्चा थी कि रोहित शर्मा ने वजन बढ़ाया और एयरपोर्ट के बाहर की उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई थी. इसी वजह से ये सबकुछ बदलने और पहले के मुकाबले स्वस्थ, तेज और फिट होने का समय था.'
---विज्ञापन---
नायर ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि हमने ध्यान दिया कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 12 हफ्ते हैं. इसी वजह से कुछ अलग करने का मन था. हमारे पास समय था और चीजों को स्थिर रखने की नहीं, बल्कि ग्रोथ दिखाने की बारी थी. शरीर, मूवमेंट और जिस तरह से वो खुद को आइने में देखते हैं, उसमें बदलाव करने की जरूरत थी, ताकि वो खुद को बल्ले से भी फिट और तेज महसूस कर सके.'
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: पर्थ की परीक्षा के लिए तैयार रोहित-विराट, ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही पहले कदम से चौंकाया! देखिए VIDEO
रोहित शर्मा की मैदान पर वापसी करीब
रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे. 19 अक्टूबर 2025 से उनके बीच तीन मैचों की वनडे श्रृंखला शुरू होगी. रोहित शर्मा इसके पहले काफी अभ्यास कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले वो मुंबई में नेट प्रैक्टिस कर रहे थे और अब ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद रोहित लगातार बल्ले से मेहनत कर रहे हैं. 7-8 महीनों बाद वो टीम इंडिया के लिए खेलने वाले हैं और वो जरूर अपनी वापसी को यादगार बनाना चाहते होंगे.
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया की बढ़ी टेंशन! स्टार खिलाड़ी चोट के चलते बाहर, टीम में इस धुरंधर की वापसी