Abhimanyu Easwaran Runout: क्रिकेट के मैदान पर कुछ घटनाएं ऐसी घटती हैं, जिन्हें सुनकर हर कोई हैरान रह जाता है. 22 गज की पिच पर आपने शानदार फील्डिंग और बल्लेबाज की लापरवाही के कारण कई रनआउट होते हुए देखे होंगे, मगर रणजी ट्रॉफी में अभिमन्यु ईश्वरन के साथ जो घटा वो शायद ही कभी किसी बल्लेबाज के साथ हुआ होगा.
ड्रिंक्स ब्रेक के चक्कर में अभिमन्यु के साथ खेला हो गया और उन्हें ना चाहते भी 81 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा. बीच मैदान पर आखिर ऐसा क्या हुआ वो आइए आपको विस्तार से समझाते हैं.
---विज्ञापन---
निराले अंदाज में रनआउट हुए अभिमन्यु
रणजी ट्रॉफी में बंगाल की भिड़ंत सर्विसेज के साथ हो रही है. अभिमन्यु मैच के पहले दिन बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे थे और 81 रन बना चुके थे. भारतीय बल्लेबाज का शतक लगाना तय सा लग रहा था। हालांकि, पारी के 41वें ओवर में अभिमन्यु को अजीबोगरीब तरीके से रनआउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा.अब हुआ यूं कि अभिमन्यु नॉन स्ट्राइक पर खड़े थे. गेंदबाज आदित्य कुमार की बॉल पर सुदीप ने सामने की तरफ शॉट लगाया, जो सीधा गेंदबाज की तरफ आई.
---विज्ञापन---
अब अभिमन्यु को लगा कि ओवर तो खत्म हो चुका है और समय ड्रिंक्स ब्रेक का हो गया है. वह क्रीज से बाहर निकल गए और पानी पीने के लिए आगे बढ़ गए. मगर गेंद अभी डेड नहीं हुई थी. बॉल धीरे से गेंदबाज की उंगलियों को छूकर स्टंप से जा टकराई. फिर क्या था बॉलर और विपक्षी टीम ने अभिमन्यु के खिलाफ अपील कर दी और बंगाल का बल्लेबाज क्रीज से बाहर पाया गया.
ये भी पढ़ें: T20 WC 2026 में बांग्लादेश को रिप्लेस करेगी यह टीम! सरकार ने किया भारत में खेलने से इनकार
अभिमन्यु को हुआ अफसोस
अभिमन्यु ईश्वरन को अपनी गलती का बाद में एहसास भी हुआ. उन्होंने दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा कि यह पूरी तरह से उनकी गलती थी. विपक्षी टीम द्वारा अभिमन्यु को वापस ना बुलाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसमें गलती उनकी ही थी, तो सामने वाली टीम उन्हें क्यों ही दोबारा बुलाएगी. ईश्वरन ने बताया कि उन्हें लगा कि बॉलर ने गेंद को पकड़ लिया है और अब शायद ड्रिंक्स ब्रेक होने वाला है. यही कारण रहा कि वह क्रीज से बाहर निकल गए.