TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

एबी डिविलियर्स ने जताई चिंता, टेस्ट और वनडे में लोगों की कम हो रही दिलचस्पी

AB de Villiers Recation Test Cricket: साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट बुरे दौर से गुजर रहा है।

एबी डिविलियर्स ने कहा टेस्ट क्रिकेट का चल रहा बुरा दौर Image Credit: Social Media
AB de Villiers Recation Test Cricket: भारतीय टीम हाल ही में साउथ अफ्रीका के दौरे से वापस लौटी है। साउथ अफ्रीका के दौरे पर टीम इंडिया ने तीनों फॉर्मेट में सीरीज खेली। वहीं टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में भारतीय टीम ने केप टाउन में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। अब साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने टेस्ट और वनडे क्रिकेट को लेकर बड़ा बयान दिया है। एबी डिविलियर्स का मानना है कि अब फैंस की दिलचस्पी टेस्ट और क्रिकेट में कम होती जा रही है। फैंस का पूरा ध्यान अब टी20 क्रिकेट पर चला गया है। उनका कहना है कि ये टेस्ट क्रिकेट का बुरा दौर चल रहा है।

'टेस्ट क्रिकेट का चल रहा है बुरा दौर'

अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए एबी डिविलियर्स ने बताया कि उन्होंने कहा, इन दिनों टेस्ट क्रिकेट काफी बुरे दौर से गुजर रहा है इसके लिए मैं टी20 क्रिकेट को दोष देना चाहता हूं। मुझे लगता है कि कुछ गड़बड़ है। अगर आप सभी टीमों को प्रतिस्पर्धा करते देखना चाहते हैं और देखना चाहते हैं कि दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम कौन है, तो कुछ बदलना होगा। अब खिलाड़ियों का ध्यान भी टेस्ट क्रिकेट से ज्यादा टी20 क्रिकेट की तरफ जा रहा है। आगे डिविलियर्स ने कहा कि जिस तरफ ज्यादा पैसा होगा खिलाड़ी और कोच भी उस तरफ ही रुख करेंगे। इसके लिए हम खिलाड़ियों को भी दोषी नहीं ठहरा सकते हैं। क्योंकि खिलाड़ी भी अपने परिवार का भविष्य सोचते हैं। ये भी पढ़ें:- मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने बदला टीम का कप्तान, वेस्टइंडीज के दिग्गज को मिली कमान साउथ अफ्रीका की टीम फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मैचों की सीरीज खेलेगी। जिसके लिए साउथ अफ्रीका टीम की पहले ही घोषणा हो चुकी है। इस टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम में 7 अनकैप्ड खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। जिसमें टीम के कप्तान नील ब्रांड भी शामिल हैं। इसको लेकर साउथ अफ्रीका टीम को काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा है। भारत के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई। इस सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराया था।  


Topics:

---विज्ञापन---