Why Mohammed Siraj Not Selected For ICC T20 World Cup 2026: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का मानना है कि मोहम्मद सिराज बदकिस्मत रहे, क्योंकि उन्हें आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया. सिराज ने पिछले साल अलग-अलग फॉर्मेट्स में अपनी गेंदबाजी का कमाल दिखाया था, लेकिन इसके बावजूद टी-20 टीम में उनके लिए जगह नहीं बनी.
सिलेक्शन से चूके सिराज
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए, डिविलियर्स ने कहा, 'हम सिराज को वनडे टीम में देखते हैं, वो उन अनलकी लोगों में से एक हैं जो सिलेक्शन से चूक गए. लेकिन ये फिर से टीम के बैलेंस पर डिपेंड करता है. आपके पास बुमराह और अर्शदीप हैं. हर्षित भी बल्लेबाजी कर सकते हैं. तो आपके पास ये तीन सीम गेंदबाज हैं.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास कितने अमीर हैं? आलीशान मकान, लग्जरी कार के साथ जानिए उनकी पूरी नेट वर्थ
---विज्ञापन---
सिराज को क्यों नहीं मिला मौका?
एबी डिविलियर्स ने आगे कहा, 'मुझे लगता है यही कारण है कि आपने हर्षित राणा को मौका दिया क्योंकि सिराज सिर्फ एक गेंदबाज हैं, और मैनेजमेंट सीम बॉलिंग पर बहुत ध्यान नहीं देना चाहते. फोकस स्पिन गेंदबाजों पर है. अगर सीम बॉलर्स को शुरू में विकेट मिलते हैं, तो वो इसे एक तरह का बोनस समझते हैं. तो सिराज अनलकी हैं, लेकिन कम से कम वो वर्ल्ड कप 2027 के लिए आगे वनडे प्लान में शामिल हैं.
आईपीएल में शानदार बॉलिंग
मोहम्मद सिराज गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल में अच्छी फॉर्म में थे, जहां उन्होंने 15 मैचों में 16 विकेट लिए. हालांकि, उन्हें 2025 में एक भी टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका नहीं मिला. डिविलियर्स के मुताबिक, भारत के पास एक बहुत ही बैलेंस्ड टीम है जिसमें सभी 'बेस कवर्ड' हैं.
इन खिलाड़ियों की वजह से नहीं मिला मौका
डिविलियर्स ने कहा, 'नई गेंद के साथ हर्षित राणा की परेशानी ये है कि उनके पास इंटरनेशनल लेवल पर ज्यादा एक्सपीरिएंस नहीं है. लेकिन अगर वो जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह के साथ कुछ ओवर दे सकते हैं, तो काफी ओवर कवर हो जाते हैं, और फिर शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या बाकी ओवर पूरा कर सकते हैं.
'सभी बेस कवर्ड हैं'
उन्होंने आगे कहा, वो स्पिन में भी सभी बेस कवर करते हैं, और यही वो जगह है जहां वो गेम जीतने पर फोकस करेंगे. जब बुमराह की रात शांत होती है, तो कोई कुलदीप आकर 4 विकेट ले लेते हैं और इसका उल्टा भी होता है. फिर मिडिल ऑर्डर में हार्दिक पांड्या आते हैं और मोमेंटम बदल देते हैं. इस तरह की चैंपियनशिप टीमें ही आप चाहते हैं, और भारत में ये सभी बेस कवर्ड हैं.'