Aamer Jamal Performed Brilliantly in his Debut Test Series:ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जरूर पाकिस्तान की टीम को निराशा हाथ लगी है, लेकिन उन्हें भविष्य का एक सितारा मिल गया है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर वह कौन सा खिलाड़ी है जो पाकिस्तान की टीम का भविष्य बदल सकता है तो वह कोई और नहीं डेब्यू सीरीज में बल्ले और गेंद से गदर मचाने वाले आमिर जमाल हैं।
पाकिस्तान में जमाल की जमकर सराहना हो रही है। कुछ लोग उनकी तुलना पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक से कर रहे हैं। वहीं कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटर तो उन्हें पाकिस्तान के भविष्य का वसीम अकरम और वकार यूनुस भी करार दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें- VIDEO: सिडनी में पाकिस्तान को मिली हार, लेकिन बाबर आजम ने एक झटके में जीत लिया लोगों का दिल
बता दें जमाल का सफर इतना आसान नहीं है। एक समय वह भी पाकिस्तान की टीम में एंट्री के लिए कड़ी जद्दोजहद कर रहे थे, इस बीच उन्हें सफलता हाथ नहीं लग रही थी। हालांकि, उनकी कड़ी मेनहत ने रंग लाई। मौजूदा समय में वह किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं।
जमाल का जन्म पांच जुलाई साल 1996 में पाकिस्तान के मियांवली में हुआ था। वह अपने घर के बड़े बेटे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि क्रिकेट के अलावा उन्हें पढ़ने लिखने का भी काफी शौक है, लेकिन क्रिकेट खेलना उन्हें कुछ ज्यादा ही पसंद था। यही वजह है कि उन्होंने क्रिकेट में अपना करियर बनाना शुरू किया।
स्कूल के समय में वह तीन टाइम अभ्यास किया करते थे। पाकिस्तान के लिए वह अंडर-19 में भी जलवा बिखेर चुके हैं। हालांकि, 2014 के बाद उन्हें ज्यादा मुकाबले खेलने को नहीं मिले। एक समय के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया जाने का मन बना लिया था, लेकिन नसीब को तो कुछ और ही मंजूर था।
आर्थिक तंगी से परेशान घर का खर्चा चलाने के लिए उन्होंने बैंक से लोन लेकर एक टैक्सी निकाली। इस दौरान उन्होंने कुछ दिन तक ऑस्ट्रेलिया में टैक्सी भी चलाई। टैक्सी चलाते वक्त भी उनके दिमाग में हमेशा क्रिकेट का ही जुनून सवार रहता था। यही वजह रही कि उन्होंने पाकिस्तान के लिए एक बार फिर से खेलने के लिए जीतोड़ मेहनत करनी शुरू की।
मेहनत ने रंग लाई और वह साल 2018-19 में पाकिस्तान के लिए लिस्ट ए में डेब्यू करने में कामयाब रहे। फिर उन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा। साल 2022 में उन्हें पहली बार पाकिस्तान की टीम में टी20 के लिए शामिल किया गया। अब वह टेस्ट फॉर्मेट में भी जलवा बिखेर रहे हैं।