IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में टेस्ट मैच चल रहा है. साई सुदर्शन को इंग्लैंड दौरे द्वारा भारत की टेस्ट टीम में जगह मिली थी. इसके बाद वो वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए नजर आए थे. उन्होंने दिल्ली टेस्ट की दो पारियों में 87 एवं 39 रन बनाए थे. आखिरी टेस्ट में कुल 126 रन जड़ने के बावजूद उन्हें टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया. पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा टीम सिलेक्शन पर भड़क उठे हैं और वो सुदर्शन के बाहर होने से नाराज हैं.
टीम इंडिया के सिलेक्शन पर भड़के आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने स्टार स्पोर्ट्स पर टीम सिलेक्शन को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि साई ने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था और इसके बावजूद उन्हें बाहर किया गया, जो उनकी समझ के बाहर है. उन्होंने कहा, 'अगर आप दिल्ली में साईं सुदर्शन की बल्लेबाजी से संतुष्ट नहीं है, तो फिर वो स्क्वाड में क्यों हैं? आप उन्हें टीम में क्यों रख रहे हैं? हमें 15 खिलाड़ी चाहिए, सिर्फ इसी वजह से उन्हें टीम में रखना गलत है, जबकि आपको उनपर भरोसा नहीं है.'
---विज्ञापन---
चोपड़ा ने आगे कहा, 'इस तरह से चीजें काम नहीं करती. वो क्या सोच रहे हैं, ये मुझे समझ नहीं आ रहा. उन्होंने रन बनाए, फिर भी टीम से बाहर कर दिया. ये बात सही है कि अगर आप टीम में नहीं खेल रहे हैं, तो फिर आप बेकार नहीं हो जाते हैं. भारत के पास अपने खिलाड़ियों को तैयार करने का मौका था. नंबर 3 का स्थान म्यूजिकल चेयर्स नहीं हो सकता.'
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: ‘मैं WTC फाइनल में जीतूंगा’, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टॉस हारते ही कप्तान शुभमन गिल ने किया बड़ा ‘ऐलान’
अब वॉशिंगटन सुंदर को नंबर 3 पर फिट करने की कोशिश
चेतेश्वर पुजारा के टीम इंडिया से बाहर होने के बाद नंबर 3 पर शुभमन गिल खेल रहे थे. विराट कोहली ने जब संन्यास लिया, तो शुभमन गिल चौथे पायदान पर शिफ्ट हो गए. इसके बाद से टीम इंडिया ने तीसरे स्थान पर अलग-अलग खिलाड़ियों को मौका दिया है. साई सुदर्शन और करुण नायर ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी की लेकिन वो टीम मैनेजमेंट के प्लान में फिट नहीं हो रहे हैं. सुदर्शन को प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया गया. अब वॉशिंगटन सुंदर को उस स्पॉट पर शिफ्ट किया जा रहा है. प्लेइंग 11 में उनका नाम तीसरे स्पॉट पर है. देखना होगा कि गिल-गंभीर का नया एक्सपेरिमेंट सफल होता है, या नहीं.
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: साई सुदर्शन के साथ हुई ‘नाइंसाफी’! पिछले मैच में बनाए 126 रन, फिर भी कट गया टीम इंडिया से पत्ता