Reasons Ravindra Jadeja Can Become RR Captain: IPL 2026 से पहले ट्रेड को लेकर अलग-अलग खबरें सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि संजू सैमसन RR छोड़कर CSK का हिस्सा बन सकते हैं. उनकी जगह रवींद्र जडेजा राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ सकते हैं और उनके अलावा एक अन्य खिलाड़ी भी RR में आ सकता है. अगर जडेजा RR में आते हैं, तो उनका कप्तान बनना तय होगा. इसके पीछे 5 बहुत बड़े कारण हैं. आइए उन सभी वजहों पर एक नजर डालते हैं.
1. IPL खेलने का अनुभव
रवींद्र जडेजा ने IPL 2008 द्वारा डेब्यू किया था और इसके बाद वो सभी सीजन का हिस्सा बने हैं. उन्हें IPL में 18 साल का अनुभव है. वो RR के साथ जुड़ते हैं, तो सबसे अनुभवी प्लेयर होंगे और वो आसानी से युवा खिलाड़ियों को रास्ता दिखा सकते हैं. इसी वजह से उन्हें कप्तानी मिल सकती है.
---विज्ञापन---
2. जडेजा RR के मार्की प्लेयर की जगह लेंगे!
रवींद्र जडेजा अगर RR का हिस्सा बनते हैं, तो संजू सैमसन की जगह आएंगे. वो राजस्थान रॉयल्स के एक मार्की खिलाड़ी की जगह लेंगे. ज्यादातर टीमों ने अपने मार्की खिलाड़ियों को ही कप्तानी दी है और संजू को जडेजा अगर रिप्लेस करते हैं, तो उन्हें कप्तानी मिल सकती है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- मामूली ट्रॉफी जीतकर हार्दिक पांड्या का मजाक उड़ा रहा पाकिस्तानी खिलाड़ी! पहले की नकल, अब हो रहे ट्रोल
3. कप्तानी मिलने के बहाने आ सकते हैं
रवींद्र जडेजा IPL इतिहास के सबसे बड़े और सफल खिलाड़ी हैं. इसके बावजूद उन्हें कभी पूरा सीजन कप्तानी करने का मौका नहीं मिला. जब CSK ने उन्हें धोनी की जगह कप्तान बनाया था, तो आधे सीजन में ही उनसे जिम्मेदारी वापस ले ली गई थी. RR में अगर जडेजा जुड़ेंगे, तो कप्तानी की जिम्मेदारी के बिना शायद नहीं आएंगे.
4. गेंदबाजों और बल्लेबाजों को आसानी से समझ पाएंगे
रवींद्र जडेजा कमाल के ऑलराउंडर हैं. वो गेंदबाजी और बल्लेबाजी, दोनों से टीम को फायदा कराते हैं. ऑलराउंडर होने के नाते, वो दोनों पक्ष के खिलाड़ियों को समझ पाते हैं. इसी वजह से उन्हें RR कप्तानी दे सकता है. इससे वो न सिर्फ गेंदबाजों, बल्कि बल्लेबाजों से भी तालमेल बैठा पाएंगे.
5. एमएस धोनी से मिली कप्तानी टिप्स आएंगी काम!
राजस्थान रॉयल्स अच्छे से जानता है कि रवींद्र जडेजा भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी के साथ खेले हैं. दोनों के रिश्ते भी काफी अच्छे हैं. धोनी के साथ रहते हुए जडेजा ने कप्तान और एक लीडर के रूप में काफी चीजें सीखी हैं. इसी का फायदा RR को मिल सकता है.
ये भी पढ़ें:- कैसे लगे 8 गेंद पर 8 छक्के? रणजी ट्रॉफी में नामुमकिन को मुमकिन बनाने वाले आकाश चौधरी ने उठाया राज से पर्दा