TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

IPL 2026 ऑक्शन को खास बना रही हैं ये 5 बड़ी बातें, BCCI के नए नियम से बड़ा उलटफेर तय!

Things Making IPL Auction Interesting: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 ऑक्शन के आयोजन में अब सिर्फ एक दिन बचा है. कैमरून ग्रीन, वेंकटेश अय्यर समेत कई सारे प्लेयर्स पर सभी की नजर रहने वाली है. खास बात ये है कि KKR के पास 64.30 करोड़, तो वहीं CSK के पास 43.40 करोड़ रूपये का पर्स है. हालांकि, कुछ अन्य बातें भी ऑक्शन को बेहद खास बना रही हैं.

IPL 2026 ऑक्शन रहेगा बेहद खास

Things Making IPL Auction Interesting: IPL 2026 ऑक्शन का आयोजन 16 दिसंबर यानी कल होने वाला है. IPL 2025 के बाद कई सारी टीमों ने उन खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया, जिनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. अब नीलामी में खिलाड़ी एक बार फिर अपनी किस्मत आजमाने के लिए उतरने वाले हैं. IPL 2026 ऑक्शन में KKR और CSK पर मुख्य रूप से नजरें रहने वाली हैं, क्योंकि उनका पर्स सबसे बड़ा है. कोलकाता नाइट राइडर्स के पास जहां 64.30 करोड़, तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के पास 43.40 करोड़ रूपये हैं. हालांकि, टीमों और प्लेयर्स के अलावा भी IPL 2026 के ऑक्शन को कुछ बातें खास बना रही हैं.

1. लगातार तीसरे साल भारत के बाहर हो रहा ऑक्शन

IPL की शुरुआत 2008 में हुई थी और 2023 तक लगातार ऑक्शन का आयोजन भारत में ही हो रहा था. 2024 में दुबई में इंडियन प्रीमियर लीग का प्लेयर ऑक्शन हुआ, जो बेहद सफल रहा. यह सिर्फ BCCI ही नहीं, बल्कि दुबई टूरिज्म के लिए फायदेमंद रहा. इसी वजह से IPL 2025 की नीलामी जेद्दाह में हुई थी. अबू धाबी ने अपने टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए IPL 2026 ऑक्शन की मेजबानी करने का न्योता दिया. लगातार तीसरे साल भारत के बाहर IPL ऑक्शन हो रहा है, जो सही मायने में खास बात है.

---विज्ञापन---

2. टीमों के कप्तान भी लेंगे ऑक्शन में हिस्सा!

IPL के ऑक्शन में अमूमन टीमों के कप्तान बेहद कम नजर आते हैं. हालांकि, इस बार नीलामी में कुछ टीमों के कप्तान आ सकते हैं. श्रेयस अय्यर चोटिल होने के कारण क्रिकेट से दूर हैं और वो पंजाब किंग्स के साथ ऑक्शन का हिस्सा बनने वाले हैं. LSG के कप्तान ऋषभ पंत भी अभी क्रिकेट से दूर हैं और वो नीलामी में मैनेजमेंट के साथ नजर आ सकते हैं. अगर राजस्थान रॉयल्स रवींद्र जडेजा को कप्तान बनाना चाहती है, तो उन्हें ऑक्शन में अपने साथ ला सकती है. वो भी क्रिकेट से दूर हैं.

---विज्ञापन---

3. BCCI के नए नियम ने IPL ऑक्शन को बनाया खास

IPL 2026 से पहले BCCI ने एक नए नियम के बारे में बताया है. अगर किसी खिलाड़ी पर बोली लगाते समय दो या उससे अधिक टीमें एक ही राशि पर अटक जाती हैं, तो फिर टाई ब्रेकर नियम का उपयोग होगा. टीमों से एक गुप्त राशि पूछी जाएगी और इसे सीक्रेट बिड कहा जाएगा. जिस टीम की बोली सबसे ज्यादा होगी, उसे प्लेयर मिल जाएगा. अमूमन टाई ब्रेकर जैसी स्थिति नहीं आती है लेकिन अगर ऐसा मौका बना, तो BCCI के इस नए नियम का उपयोग हो सकता है. हालांकि, टाई ब्रेकर का उपयोग हुआ, तो फिर ऑक्शन में बड़ा उलटफेर हो सकता है.

ये भी पढ़ें:- IPL 2026 ऑक्शन में ये 5 गेंदबाज होंगे ‘मालामाल’! CSK-KKR समेत बड़ी टीमें लगा सकती हैं करोड़ों की बोली

4. मात्र 22 प्रतिशत प्लेयर्स की ही खुलेगी किस्मत!

IPL 2026 ऑक्शन की खास बात ये है कि टीमों के पास स्लॉट बेहद कम हैं और ऑक्शन के लिए उससे 5 गुना ज्यादा नाम शॉर्टलिस्ट हुए हैं. नीलामी के लिए BCCI ने 351 प्लेयर्स को लिस्ट में जगह दी है लेकिन सिर्फ 77 स्लॉट ही खाली हैं. ऐसे में 22% से भी कम खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. टीमों के बीच इन स्लॉट को भरने के लिए कड़ी टक्कर होगी, जो IPL 2026 ऑक्शन को अपने आप में खास बनाती है.

5. मलिका सागर रहेंगी ऑक्शनर

IPL 2026 ऑक्शन को मलिका सागर होस्ट करने वाली हैं. IPL 2024 के मिनी ऑक्शन और IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में उन्होंने ही प्लेयर्स की नीलामी संचालित की थी. अब एक बार फिर से उन्हें ही इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी की ऑक्शनर बनाया गया है. वो IPL का ऑक्शन संचालित करने वाली पहली महिला थीं और अब लगातार तीसरी बार उन्हें चांस मिल रहा है, जो अपने आप में खास बात है.

ये भी पढ़ें:- IPL 2026 ऑक्शन में भारतीय स्टार की ‘Wild Card’ एंट्री, एक दिन पहले लिस्ट में अचानक जुड़ गया नाम


Topics:

---विज्ञापन---