UP T20 League, कानपुर: आईपीएल की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में यूपी टी20 प्रीमियर लीग की बुधवार को रंगारंग शुरुआत हुई। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) की तरफ से पहली बार कराए जा रहे इस टूर्नामेंट का शभारंभ बुधवार शाम को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने किया। राजीव शुक्ला टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए थे। शुरुआत में रंगारंग कार्यक्रम हुआ। टाइगर श्रॉफ, अमिषा पटेल और मीत ब्रदर्स ने क्रिकेटप्रेमियों को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
इस मैदान पर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत के बाद यहां आज कानपुर सुपर स्टार्स (Kanpur Superstars) और नोएडा सुपर किंग्स (Noida Super Kings) के बीच पहले दिन का मैच शुरू हो चुका है।
देखें News 24 हिंदी पर पहले मैच का लाइव अपडेट
इसके बाद अगले 17 दिन में यहां 6 टीमों के कुल 32 और मैच आपको रोमांचित करने वाले हैं। News 24 हिंदी पर देखें पल-पल के अपडेट्स...
लीग में कुल 6 टीमों कानपुर सुपर स्टार, नोएडा सुपर किंग्स, गोरखपुर लायंस, लखनऊ फाल्कंस, काशी रुद्रांश और मेरठ मेवरिक्स के बीच खेले जाएंगे 33 मैच
स्पिनर्स को सपोर्ट करती है कानपुर की पिच
कानपुर की पिच स्पिनर्स को सपोर्ट करती है। इसमें शानदार टर्न मौजूद है जिससे बल्लेबाजों को परेशानी हो सकती है। पिच पर दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम को बढ़त मौजूद है।