TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

PCB ने Ayesha Naseem के रिटायरमेंट को 48 घंटे बाद किया एक्सेप्ट, जारी किया ये बयान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 18 साल की युवा बल्लेबाज कप्तान आयशा नसीम के संन्यास को कंफर्म कर दिया है। एक दिन पहले ही नसीम ने संन्यास का ऐलान किया था, जिसे कंफर्म करने में पीसीबी को 48 घंटे से ज्यादा का वक्त लग गया है। पीसीबी ने Ayesha Naseem के संन्यास के कारणों को निजी […]

Ayesha Naseem
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 18 साल की युवा बल्लेबाज कप्तान आयशा नसीम के संन्यास को कंफर्म कर दिया है। एक दिन पहले ही नसीम ने संन्यास का ऐलान किया था, जिसे कंफर्म करने में पीसीबी को 48 घंटे से ज्यादा का वक्त लग गया है। पीसीबी ने Ayesha Naseem के संन्यास के कारणों को निजी बताया है। इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि धार्मिक कारणों के चलते इस खिलाड़ी ने अचानक सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया है।

पीसीबी ने जारी किया ये बयान

पाकिस्तान महिला क्रिकेट की प्रमुख तानिया मलिक ने अपने बयान में कहा 'हम आयशा नसीम को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देते हैं, क्योंकि पीसीबी व्यक्तिगत कारणों से खेल छोड़ने के उनके फैसले को समझता है और उसका सम्मान करता है।' संन्यास के ऐलान के बाद आयशा को चीन के हांगझोउ में 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक होने वाले एशियाई खेलों के लिए पाकिस्तान की टीम में जगह नहीं मिली, उनकी जगह निदा डार को कप्तानी सौंपी गई है। तानिया मलिक ने आगे कहा कि 'टीम के लिए इस प्रतियोगिता के लिए बिस्माह मारूफ की सेवाओं का न मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है, क्योंकि मौजूदा नियमों के कारण वह अपनी नवजात बेटी के साथ खेल गांव में नहीं जा पाएंगी।'

पाकिस्तान के लिए 30 टी20 और 4 वनडे खेले

आयशा नसीम ने पाकिस्तान के लिए 4 वनडे और 30 टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में हिस्सा लिया। वह 2020 और 2023 के टी20 विश्व कप में टीम का हिस्सा थीं।

एशियाई खेलों के लिए पाकिस्तान की महिला टीम इस प्रकार है

निदा डार (कप्तान), आलिया रियाज, अनोशा नासिर, डायना बेग, फातिमा सना, मुनीबा अली, नजीहा अल्वी, नशरा संधू, नतालिया परवेज, ओमैमा सोहेल, सदफ शमास, शवाल जुल्फिकार, सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह और उम्म-ए-हानी।


Topics:

---विज्ञापन---