Virat Kohli: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली आज यानी गुरुवार को लगभग 13 साल बाद रणजी क्रिकेट खेलने जा रहे हैं। विराट गुरुवार से रेलवे के खिलाफ होने जा रहे रणजी मैच में दिल्ली के लिए खेलते नजर आएंगे। इस मैच के लिए फैंस के बीच गजब दीवानगी देखने को मिल रही है, जहां फैंस अपने फेवरेट खिलाड़ी को देखने के लिए सुबह ठंड में सात बजे ही मैदान में एंट्री लेने के लिए पहुंच गए। विराट की दीवानगी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
दिल्ली रणजी टीम के कप्तान आयुष बदोनी ने बुधवार को पुष्टि की कि कोहली रेलवे के खिलाफ मैच में अपनी फेवरेट नंबर चार पोजीशन पर बल्लेबाजी करेंगे। बदोनी ने कोहली के साथ टीम की अगुवाई करने को लेकर अपनी उत्सुकता भी व्यक्त की और कहा कि वह आईपीएल में उनके खिलाफ खेल चुके हैं, लेकिन उनके साथ खेलना और वह भी कप्तान के तौर पर, सपने के सच होने जैसा है।
ऐसा है विराट का करियर
विराट के रणजी करियर पर नजर दौड़ाई जाए तो उन्होंने अब तक 23 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 50.77 की औसत से 1,574 रन बनाए हैं। इसमें पांच शतक शामिल हैं। विराट ने नवंबर 2006 में तमिलनाडु के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था। अपने पहले मैच में विराट ने गौतम गंभीर, आकाश चोपड़ा, शिखर धवन, आशीष नेहरा और ईशांत शर्मा के रहते नंबर पांच पर बल्लेबाजी की थी। इशांत और कोहली ने एक ही मैच में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया, जिसमें दिल्ली की कप्तानी मिथुन मन्हास ने की थी। इस टूर्नामेंट में उनका आखिरी मैच नवंबर 2012 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ था।
यह भी पढ़ें: रिकी पोंटिंग ने खत्म की डिबेट, ‘फैब 4’ के इस खिलाड़ी को बताया पीढ़ी का बेस्ट बल्लेबाज