CPL 2025: आईपीएल में पाकिस्तान के खिलाड़ी काफी सालों से बैन है, क्योंकि पिछले कई सालों से दोनों देशों की बीच काफी तनाव बढ़ा है जिसका असर क्रिकेट पर भी देखने को मिला है। आईपीएल 2025 के बीच भी कुछ ऐसा है देखने को मिला था। हालांकि दूसरे देशों में होने वाली अलग-अलग लीग में पाकिस्तान के खिलाड़ियों को खेलते हुए देखा जाता है। अब 2 पाकिस्तानी खिलाड़ियों की एंट्री कोलकाता नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी की दूसरी टीम में हुई है।
TKR में हुई इन 2 पाकिस्तानी खिलाड़ियों की एंट्री
जैसे भारत में आईपीएल खेला जाता है, वैसे ही वेस्टइंडीज में कैरेबियन प्रीमियर लीग खेली जाती है। जिसमें कई देशों के खिलाड़ी अलग-अलग टीमों से खेलते हुए दिखाई देते हैं। इस लीग में केकेआर फ्रेंचाइजी की टीम ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) भी है। अब सीपीएल 2025 से पहले ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने अपनी टीम का ऐलान किया है। जिसमें पहले बार 2 पाकिस्तानी खिलाड़ियों मोहम्मद आमिर और उस्मान तारिक को शामिल किया गया है। अब ये दोनों खिलाड़ी पहली बार नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे।
सीपीएल के 13वें सीजन के लिए टीम आई सामने
कैरेबियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन 15 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। इस नए सीजन के लिए ट्रिनबागो नाइट राइडर्स का स्क्वाड सामने आ गया है। जिसमें कीरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, एलेक्स हेल्स और सुनील नरेन जैसे विस्फोटक खिलाड़ी शामिल है, जो नए सीजन में धमाल मचाने के लिए तैयार है। फिलहाल ये खिलाड़ी मेजर लीग क्रिकेट 2025 में धमाल मचा रहे हैं।
TKR ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन
सीपीएल के नए सीजन से पहले ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने 7 खिलाड़ियों को रिटेन, 5 खिलाड़ियों को साइन और 5 खिलाड़ियों को ड्राफ्ट में रखा है। रिटेन किए गए खिलाड़ियों में कीरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, निकोलस पूरन, अकील हौसेन, केसी कार्टी और हिंड्स शामिल है।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: इंग्लैंड से लौटते ही स्टार खिलाड़ी की पोस्ट ने मचाई हलचल, क्या कोच से है नाराज?