TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

IND vs PAK: लाइव मैच में क्यों मचा बवाल? अंपायर से उलझे जितेश शर्मा, जानें पूरा मामला

India A vs Pakistan A: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में 16 नवंबर को भारत A और पाकिस्तान A के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में भारत को पाकिस्तान ने 8 विकेट से हरा दिया. हालांकि मैच के दौरान नेहाल वढेरा के एक कैच को लेकर काफी बवाल मचा था. क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं.

India A vs Pakistan A: भारत A और पाकिस्तान A के बीच एसीसी पुरुष एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में 16 नवंबर को मुकाबला खेला गया. इस मैच में भारत ने खराब प्रदर्शन किया और पाकिस्तान ने 8 विकेट से मुकाबला जीत लिया. पाकिस्तान की ओर से इस मैच में माज सदाकत ने अर्धशतकीय पारी खेली. हालांकि उनका एक कैच विवादों में आ गया, जिसके बाद खेल भी कुछ देर रोक दिया गया था. फिर इंडिया A के कप्तान जितेश शर्मा अंपायर से भिड़ गए. क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं?

रुक गया था मैच

पाकिस्तानी पारी के 10वें ओवर दौरान जब माज सदाकत अर्धशतक बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब इस दौरान उन्होंने सुयश शर्मा की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया और गेंद को बाउंड्री लाइन तक पहुंचाया. लेकिन इस दौरान फील्डिंग कर रहे नेहाल वढेरा ने कैच किया और फिर गेंद को बाउंड्री लाइन के दूसरी तरफ फेंक दिया. इस दौरान नमनधीर ने कैच पकड़ा. बाद में सदाकत पवेलियन की ओर चल पड़े. लेकिन अंपायर ने उन्हें रोका और कुछ देर बाद फैसला नॉट आउट में दिया. ये फैसला देखकर भारतीय खिलाड़ी भड़क गए. कप्तान जितेश शर्मा काफी देर तक मैदानी अंपायर से बहस करते दिखे. कुछ देर तक खेल रुक गया था.

---विज्ञापन---

पाकिस्तान ने 8 विकेट से जीता मुकाबला

भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने 28 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली. जबकि प्रियांश आर्य ने 9 गेंदों में 10 रन बनाए, इसके बाद नमनधीर ने भी 20 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली थी. भारत ने 19 ओवर में 136/10 रन बनाए, जिसका पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम ने 8 विकेट शेष रहते ही मुकाबला जीत लिया. पाकिस्तान की ओर से माज सदाकत ने 47 गेंदों में 79 रनों की नाबाद पारी. उनके दम पर पाकिस्तान ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: आज टीम इंडिया लगा सकती है पाकिस्तान के खिलाफ जीत का छक्का, राइजिंग एशिया कप में कौन मारेगा बाजी?


Topics:

---विज्ञापन---