Chris Gayle: वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल इंटरनेशनल फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2021 में खेला था। हालांकि अब दिग्गज बल्लेबाज की क्रिकेट में वापसी होने वाली है। वह इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में नजर आएंगे, जिसकी शुरुआत 22 फरवरी से हो रही है। उनके अलावा दुनिया के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इस लीग में खेलते हुए नजर आएंगे।
कुल 6 टीमें लेंगी हिस्सा
22 फरवरी से भारत में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML)की शुरुआत हो रही है। फाइनल मैच 16 मार्च को खेला जाएगा। टूर्नामेंट का वेन्यू नवी मुंबई, राजकोट और रायपुर में रखा गया है। मास्टर्स लीग में भारत, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड टीमों के रिटायर्ड क्रिकेटर शामिल होंगे। इंडिया मास्टर्स की अगुवाई सचिन तेंदुलकर करने वाले हैं। सचिन के अलावा युवराज सिंह भी इंडिया मास्टर्स का प्रतिनिधित्व करेंगे।
क्रिस गेल ने कहा कि क्रिकेट के मैदान पर वापसी करके और फैंस को एंटरटेन करके काफी अच्छा लगता है। इंटरनेशनल मास्टर्स लीग काफी अच्छा प्लेटफार्म है जहां आप बड़े मूमेंट को फिर से जी सकते हैं। मैं यूनिवर्स बॉस की ताकत इस लीग में दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं।
उनके अलावा इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी मोंटी पनेसर भी भाग लेंगे। वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी जेपी डुमिनी और श्रीलंका के उपुल थरंगा भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा हैं।
शानदार करियर के मालिक
क्रिस गेल ने वेस्टइंडीज के लिए सफेद गेंद क्रिकेट में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में 103 टेस्ट मैच खेलते हुए 42.18 की औसत के साथ 7214 रन बनाए हैं, जिसमें 15 शतक के अलावा 37 अर्धशतक दर्ज हैं। इसके अलावा 301 वनडे मैच में उनके बल्ले से 37.83 की औसत के साथ 10480 रन बनाए हैं। इस दौरान पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने 25 शतक के अलावा 54 अर्धशतक बनाए हैं। वहीं 79 टी-20 मैच में उन्होंने 27.92 की औसत और 2 शतक के दम पर 1899 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज के लिए साल 1999 में डेब्यू करने वाले क्रिस गेल अब IML में भाग लेकर अपने फैंस का दिल जीतेंगे।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: एक और अंग्रेज को लगी मिर्ची, Harshit Rana के बतौर Concussion खेलने को बताया पागलपन