TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

क्रिस गेल ने चुनी IPL इतिहास की ऑल टाइम प्लेइंग 11, रोहित शर्मा को किया बाहर

Chris Gayle: क्रिस गेल ने आईपीएल 2025 के दौरान अपनी ऑल टाइम आईपीएल प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा को मौका नहीं दिया है।

Chris Gayle: कभी अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए आईपीएल में रंग जमाने वाले क्रिस गेल फिलहाल क्रिकेट से दूर हैं। गेल ने आईपीएल में कई टीमों के लिए खेला। आईपीएल 2025 के धूम धड़ाके के बीच गेल ने आईपीएल की ऑल टाइम प्लेइंग 11 चुनी है। खास बात ये है कि उन्होंने अपनी फेवरेट प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा को नहीं चुना है। आइए जानते हैं कि गेल ने किन खिलाड़ियों को मौका दिया है।

अपने साथ विराट कोहली को चुना

क्रिस गेल ने सलामी बल्लेबाज के रूप में खुद के साथ विराट कोहली को रखा है। गेल और विराट कोहली एक साथ आरसीबी के लिए ओपन कर चुके हैं। दोनों ने आरसीबी के लिए कई अहम पारियां खेली हैं। कोहली फिलहाल आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। हालांकि सलामी बल्लेबाज के रूप में उन्होंने रोहित शर्मा को अपनी अंतिम 11 में मौका नहीं दिया, जिन्होंने मुंबई को 5 बार खिताबी चैंपियन बनाया है।

मध्यक्रम में ये नाम शामिल

मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में गेल ने नंबर 3 पर सुरेश रैना को रखा है, रैना को मिस्टर आईपीएल के नाम से जाना जाता है। चौथे नंबर पर उन्होंने एबी डिविलियर्स को अपनी धांसू इलेवन में मौका दिया। वहीं लोअर मिडिल ऑर्डर में गेल ने एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो और सुनील नरेन को रखा है।

इन गेंदबाजों को दिया मौका

स्पिन गेंदबाज के रूप में उन्होंने युजवेंद्र चहल के अलावा सुनील नरेन को चुना है। दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल में कई सालों से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं तेज गेंदबाज के रूप में उन्होंने जसप्रीत बुमराह के साथ भुवनेश्वर कुमार को रखा है। 12वें खिलाड़ी के रूप में उन्होंने डेविड वॉर्नर को चुना है।

क्रिस गेल द्वारा चुनी गई ऑल टाइम IPL प्लेइंग इलेवन

क्रिस गेल, विराट कोहली, सुरेश रैना, एबी डिविलियर्स, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, सुनील नरेन, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार। ये भी पढ़ें: IPL 2025, RCB vs GT: बेंगलुरु में शुभमन गिल के होश उड़ाएगा RCB का ‘नया हीरो’? पहली गेंद से ठोकता है छक्के


Topics:

---विज्ञापन---