Chinnaswamy Stadium Stampede: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने आईपीएल 2025 की ट्रॉफी जीती। जिसके बाद टीम जश्न मनाने के लिए वापस बेंगलुरु शहर पहुंची। जहां पर टीम को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहुंचना था। उससे पहले ही बेंगलुरु के स्टेडियम में भगदड़ मच गया। जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और 33 लोग घायल हैं। इस घटना पर फैंस बीसीसीआई और आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल से सवाल कर रहे थे। जिस पर अब बीसीसीआई सचिव ने बड़ा बयान दिया है।
बीसीसीआई सचिव का आया बड़ा बयान
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुए भगदड़ पर बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, ‘बेंगलुरु में हुई इस घटना पर हम सभी बहुत ही हैरान हैं। बीसीसीआई की ओर से मृतकों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की गई है। हम उन सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना करते हैं जो इस घटना में घायल हुए हैं। जब कोई इतने बड़े पैमाने पर जीत का जश्न मनाता है, तो उचित सावधानी, सुरक्षा और सुरक्षा उपाय किए जाने चाहिए। कहीं न कहीं कुछ चूक हुई है। उचित सावधानी बरती जानी चाहिए थी ताकि इस तरह की घटना को टाला जा सके। मैंने सुना है कि जश्न मनाया जा रहा है और मैं ईमानदारी से आशा करता हूं कि कोई अप्रिय घटना न घटे।’
---विज्ञापन---
फाइनल पर भी बोले देवजीत सैकिया
आईपीएल 2025 के फाइनल पर बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, ‘अहमदाबाद में कल भी आईपीएल फाइनल के दौरान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 120,000 लोग मौजूद थे, लेकिन बीसीसीआई के पास एक समर्पित टीम है। जिसने स्थानीय जिला प्रशासन और कानून लागू करने वाले अधिकारियों के साथ मिलकर दर्शकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत योजना बनाई है। जब हमने टी-20 विश्व कप के बाद मुंबई में विजय परेड का आयोजन किया था, तो हमने स्थानीय अधिकारियों से बात की थी और अपने नायकों को देखने आए लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए व्यापक व्यवस्था की थी।'
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: Chinnaswamy Stadium Stampede: कितनी है एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की कैपेसिटी? जहां पर मची भगदड़