Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Champions Trophy: पाकिस्तान ने कितनी रखी सबसे महंगी और सस्ती टिकट की कीमत, जानकर रह जाएंगे हैरान

Champions Trophy Ticket Price: पाकिस्तान में अगले महीने 19 फरवरी से चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। आइए जानते हैं इस मैच की सबसे सस्ती और महंगी टिकट कितने की है।

PCB Champions Trophy
Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में अगले महीने चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। 19 फरवरी से शुरू होने वाला यह प्रमुख टूर्नामेंट पिछले 29 साल मे पाकिस्तान में आयोजित होने वाला पहला आईसीसी इवेंट होगा। पाकिस्तान के लाहौर, कराची और रावलपिंडी में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए टिकट की कीमतों की घोषणा कर दी गई है। तीनों ही स्टेडियम के लिए अलग-अलग रेट रखे गए हैं। सामा टीवी के अनुसार, टिकटों की कीमत 620 रुपये से लेकर 7750 रुपये तक है। देखा जाए तो इस टूर्नामेंट की जो सबसे सस्ती टिकट है वो भारतीय रुपयों में महज 310 रुपये है। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सबसे महंगी टिकट 7750 रुपये की रखी है, जो भारतीय रुपयों में 5580 रुपये है।

क्या है VIP टिकट की कीमत?

रावलपिंडी में पाकिस्तान और बांग्लादेश के मैच की टिकट 2000 पाकिस्तानी रुपये (पीकेआर) रखी है, जो भारतीय रुपयों में 620 है। पीसीबी ने सभी मैचों के लिए वीवीआईपी टिकटों की कीमत 12,000 पीकेआर (3726 भारतीय रुपये) रखी है, लेकिन सेमीफाइनल के लिए यह कीमत 25,000 पीकेआर (7764 भारतीय रुपये) है। पीसीबी ने दर्शकों के लिए 18 हजार टिकट रखे हैं। हालांकि अब तक यह क्लियर नहीं हुआ है कि एक व्यक्ति एक बार में कितने टिकट खरीद सकता है और उसे यह टिकटें काउंटर से खरीदनी होंगी या केवल ऑनलाइन उपलब्ध होंगी। यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 664 का औसत, छह मैचों में 5 शतक…, वनडे सीरीज में इस खिलाड़ी की जगह पक्की!

भारत दुबई में खेलेगा अपने सभी मैच

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 हाइब्रिड मॉडल में आयोजित की जाएगी, जिसमें भारत अपने सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू दुबई पर खेलेगा। अगर भारत सेमीफाइनल या फाइनल में पहुंचता है, तो दुबई में एक जबकि एक सेमीफाइनल लाहौर में खेला जाएगा। आईसीसी के नियमों के अनुसार, मेजबान देश टिकट बेचता है और गेट मनी से होने वाली इनकम को अपने पास रखता है। पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीबी का मानना ​​है कि वह दुबई में होने वाले मैचों के लिए गेट मनी और हॉस्पिटैलिटी बॉक्स की बिक्री से होने वाली इनकम रखने का हकदार है। यहीं पर 23 फरवरी को चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होना है। यह भी पढ़ें: ‘बेड रेस्ट’ को लेकर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मुझे हंसी आ गई


Topics:

---विज्ञापन---