Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के कप्तान सौरव गांगुली ने अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि मोहम्मद शमी जसप्रीत बुमराह से बहुत पीछे नहीं हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ पहले ही मैच में मोहम्मद शमी ने 5 विकेट हासिल किए थे। इस दौरान वो भारत के लिए वनडे में सबसे जल्दी 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए थे।
गांगुली ने की शमी की तारीफ
गांगुली ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, "शमी को बुमराह की जरूरत है और बुमराह को शमी की। बुमराह टूर्नामेंट के लिए फिट नहीं हैं, लेकिन शमी हैं। बांग्लादेश के खिलाफ उनके पांच विकेट लेने से मैं हैरान नहीं हूं।" गांगुली को उम्मीद है कि शमी पूरे टूर्नामेंट में अपनी फिटनेस बनाए रखेंगे और बुमराह की तरह ही भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगे।
उन्होंने कहा, "वे पूरे टूर्नामेंट में गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करते रहेंगे। बुमराह इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं, लेकिन शमी भी उनसे बहुत पीछे नहीं हैं। मुझे उम्मीद है कि वे पूरे टूर्नामेंट में फिट रहेंगे और शमी के बिना बुमराह की तरह ही जिम्मेदारी संभालेंगे।"
'शमी से हैं उम्मीदें'
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। उनकी जगह पर टीम में हर्षित राणा को शामिल किया गया है। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के पास शमी को छोड़ कर कोई भी बहुत ज्यादा अनुभवी गेंदबाज नहीं है। ऐसे में मोहम्मद शमी पर काफी ज्यादा जिम्मेदारी आ गई है। फैंस को उम्मीद है कि वो आने वाले मैचों में इससे भी ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
टीम इंडिया को अब अपना अगला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। इस मैच में टीम इंडिया जीत हासिल करके सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्की करनी चाहिए।