TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Champions Trophy 2025: रोहित के साथ कौन करेगा ओपनिंग? गिल-जायसवाल पर दिग्गज का रिएक्शन

Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में ओपनिंग कौन करेगा ये बड़ा सवाल बना हुआ है। हालांकि इसको लेकर जायसवाल और गिल में से पूर्व भारतीय दिग्गज ने एक खिलाड़ी को चुना है।

yashasvi jaiswal-shubman gill
Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इस बार टीम इंडिया में किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा इस पर सभी की नजरें बनी हुई हैं। बीसीसीआई ने अभी तक टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है, लेकिन टीम इंडिया के स्क्वॉड को लेकर पूर्व दिग्गज भी अपनी राय दे रहे हैं। वहीं अब बड़ा सवाल ये भी है कि आखिर इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा के साथ कौन सा खिलाड़ी ओपनिंग करेगा। जिसको लेकर फिलहाल दो खिलाड़ियों के नाम सामने निकलकर आ रहे हैं, जिसमें शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल का नाम शामिल है। वहीं इसको लेकर पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित के साथ गिल या जायसवाल में से किसको ओपनिंग करनी चाहिए।

गिल-जायसवाल के नाम पर गावस्कर का रिएक्शन

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट की मेजबानी इस बार पाकिस्तान के हाथों में हैं। वहीं बीसीसीआई 18 से 19 जनवरी तक टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कर सकती है। वहीं इससे पहले टीम इंडिया के दिग्गज पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बताया कि मेरे हिसाब से यशस्वी जायसवाल को चुना जाना चाहिए। क्योंकि वे बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। क्रीज पर बाएं और दाएं हाथ कॉम्बिनेशन बना रहना चाहिए। इससे पहले वनडे विश्व कप 2023 में रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल को ओपनिंग करते हुए देखा गया था, वहीं अब गिल का हालिया फॉर्म भी कुछ खास नहीं है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी गिल ने खराब प्रदर्शन से निराश किया था। ये भी पढ़ें:- भारतीय क्रिकेटर के साथ एयरपोर्ट पर बदतमीजी, छूटी फ्लाइट; सोशल मीडिया पर शेयर किया दर्द जायसवाल को अभी तक टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। टेस्ट और वनडे में जायसवाल धमाल मचा चुके हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई पांच मैचों की सीरीज में जायसवाल शानदार प्रदर्शन किया था। पर्थ टेस्ट में उनके बल्ले से शतक भी निकला था। इस सीरीज में जायसवाल भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी थे। अब देखने वाली बात होगी कि क्या चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इस बाएं हाथ के बल्लेबाज को टीम इंडिया में चुना जाता है? ये भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025: साउथ अफ्रीका टीम का ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को मिली जगह  


Topics:

---विज्ञापन---