TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Champions Trophy 2025: शमी की वापसी पर खुश हुए रोहित शर्मा, तारीफ करते हुए कह दी ये बड़ी बात

IND vs BAN: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हरा दिया है। इस मैच में गिल ने शानदार शतक लगाया।

IND vs BAN: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में जीत हासिल करने के साथ टीम इंडिया ने जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की है। भारत अब अगला मुकाबला पाकिस्तान से होना है। वहीं, इस मैच में जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने गिल और राहुल की तारीफ की है। 'गिल और राहुल ने अच्छा खेला' टीम इंडिया की बल्लेबाजी को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, "खेलने से पहले आपको आत्मविश्वास से लबरेज होना चाहिए। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, अलग-अलग तरह की परिस्थितियां सामने आती हैं। लेकिन ड्रेसिंग रूम में बहुत अनुभव है। गिल और केएल ने वास्तव में अच्छा खेला।"   पिच धीमी होने पर उन्होंने कहा, एक मैच के बाद यह कहना मुश्किल है। आप परिस्थितियों के हिसाब से खेलते हैं और सोचते हैं कि आपको क्या करना है। हमने एक टीम के तौर पर परिस्थितियों का अच्छी तरह से आकलन किया। चैंपियंस ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट में आप दबाव में होते ही हैं।

'शमी को लेकर खुश हूं'

टीम इंडिया में शमी की वापसी को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा, " मैं उनके लिए बहुत खुश हूं। मैं लंबे समय से इंतजार कर रहा हूं। हम जानते हैं कि वह हमारे लिए क्या कर सकते हैं। हमें उनके जैसे खिलाड़ियों की जरूरत है जो जरूरत पड़ने पर खड़े हों। गिल को लेकर हम जानते हैं कि उनके पास कितना क्लास है, किसी को भी आश्चर्य नहीं होना चाहिए। उन्हें अंत तक बल्लेबाजी करते देखना अच्छा लगा। यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें लगता है कि अगले मैच में भी पिच ऐसी ही रहेगी उन्होंने कहा, "पक्का नहीं, लेकिन मुझे लगता है कि यह काफी हद तक ऐसी ही होगी। मैं यहां क्यूरेटर नहीं हूं जो आपको बता सकूं कि पिच वास्तव में कैसी होगी, लेकिन यहां जिस तरह से खेल खेले गए हैं, उससे तो ऐसा ही लगता है।  


Topics:

---विज्ञापन---