Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का रोमांच अब बढ़ता जा रहा है। न्यूजीलैंड की जीत के बाद ग्रुप-ए की पॉइंट्स टेबल में बदलाव देखने को मिला है। बीते दिन न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में कीवी टीम ने शानदार जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं, न्यूजीलैंड से मिली हार के साथ ही बांग्लादेश की टीम सेमीफाइनल की रेस से भी बाहर हो गई है। बांग्लादेश की ये इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार थी।
सेमीफाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड की टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 2 मैच खेले हैं और दोनों में ही टीम ने शानदार जीत हासिल की। पहले मैच में कीवी टीम ने पाकिस्तान तो दूसरे मैच में बांग्लादेश को हराया। बांग्लादेश को हराने के साथ ही कीवी टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। पॉइंट्स टेबल में भी कीवी टीम भारत को पछाड़कर पहले पायदान पर आ गई है। टीम इंडिया 2 जीत के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है। रोहित एंड कंपनी भी सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। ग्रुप-ए में सभी टीमों के बीच 2-2 मैच खेले जा चुके हैं।
ये भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025: जीत के साथ न्यूजीलैंड ने बनाई सेमीफाइनल में जगह, पाकिस्तान और बांग्लादेश हुए टूर्नामेंट से बाहर
ग्रुप-ए की पॉइंट्स टेबल
टीम
मैच
जीत
हार
अंक
नेट रनरेट
न्यूजीलैंड
2
2
0
4
+0.863
भारत
2
2
0
4
+0.647
बांग्लादेश
2
0
2
0
-0.443
पाकिस्तान
2
0
2
0
-1.087
वहीं, बात अगर ग्रुप-बी की करे तो अभी तक सभी टीमों के 1-1 मैच हुए हैं। जिसमें ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने अपने-अपने मैच जीते हैं। जबकि इंग्लैंड और अफगानिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है। साउथ अफ्रीका की टीम ग्रुप-बी की पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर बनी हुई है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया स्थान पर है। वहीं, इंग्लैंड तीसरे और अफगानिस्तान चौथे पायदान पर है। ग्रुप-ए में आज साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला होने वाला है।