IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी के सबसे हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है। पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन पर ही सिमट गई थी। टीम इंडिया ने विराट कोहली के शानदार शतक की दम पर इस स्कोर को 4 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। वहीं, अब पाकिस्तान पर चैंपियंस ट्रॉफी से जल्दी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। इस हार के साथ पाकिस्तान पॉइंट टेबल में सबसे नीचे बना हुआ है और अब उसे सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अन्य टीमों के परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा।
जानें कैसे पाकिस्तान की टीम बना सकती है सेमीफाइनल में जगह
चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचने की पाकिस्तान की संभावनाएं अब उनके हाथ में नहीं हैं। उन्हें 27 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपना अंतिम मैच जीतना होगा और उम्मीद करनी होगी कि न्यूजीलैंड या बांग्लादेश अगले दोनों मैच हार जाए।
उनका ध्यान सोमवार को रावलपिंडी में बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाले मुकाबले पर भी रहेगा। अगर कीवी टीम बांग्लादेश को हरा देती है तो पाकिस्तान आधिकारिक तौर पर बाहर हो जाएगा। उस स्थिति में, भारत और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे, जबकि बांग्लादेश भी बाहर हो जाएगा।
यदि बांग्लादेश 24 फरवरी को न्यूजीलैंड को हरा देता है और पाकिस्तान 27 फरवरी को कीवी टीम को हरा देता है, तो पाकिस्तान को 2 मार्च को ब्लैक कैप्स को हराने के लिए भारत पर निर्भर रहना होगा। यदि भारत जीतता है, तो तीन टीमें न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और पाकिस्तान दो अंक हासिल करेंगी। ऐसी स्थिति में बेहतर नेट रन रेट वाली टीम ग्रुप ए से भारत के साथ सेमीफाइनल में शामिल होगी।