TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Champions Trophy 2025: जीत के साथ न्यूजीलैंड ने बनाई सेमीफाइनल में जगह, पाकिस्तान और बांग्लादेश हुए टूर्नामेंट से बाहर

Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। उन्होंने बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया है।

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया है। न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस जीत के साथ ही भारत भी सेमीफाइनल में पहुंच गया है, जबकि बांग्लादेश और मेजबान पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

बांग्लादेश के बल्लेबाज हुए फेल

बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49।2 ओवरों में सभी विकेट खोकर 236 रन बनाए। कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने 77 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। उनके अलावा जैकर अली ने 55 गेंदों में 45 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से माइकल ब्रेसवेल ने 4 विकेट लिए। उनके अलावा विलियम ओ'रूर्के ने दो विकेट लिए। वहीं, मैट हेनरी और जेमिसन ने एक-एक विकेट लिया।  

न्यूजीलैंड ने दिखाया दम

लक्ष्य का पीछा करते हुए, न्यूजीलैंड ने 45.3 ओवरों में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। रचिन रवींद्र ने शानदार शतक लगाते हुए 95 गेंदों में 100 रन बनाए, जिससे टीम की जीत सुनिश्चित हुई। उनके अलावा टॉम लैथम ने भी 76 गेंदों में 55 रन की पारी खेली। बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद, नाहिद राणा,मेहदी हसन और रिशाद ने एक-एक विकेट लिया।   सेमीफाइनल में बनाई जगह इस जीत के साथ न्यूजीलैंड और भारत दोनों ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वहीं, बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। न्यूजीलैंड की इस जीत ने टूर्नामेंट में रोमांचक मोड़ ला दिया है और अब सेमीफाइनल मुकाबलों का इंतजार है।


Topics:

---विज्ञापन---