Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ने महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर की आलोचना की है। हाल में ही सुनील गावस्कर ने भारत और पाकिस्तान के मैच के बाद कहा था कि पाकिस्तान भारत की बी टीम को भी नहीं हरा सकता है। उन्होंने कहा था कि मुझे लगता है कि भारत की बी टीम भी पाकिस्तान को कड़ी टक्कर दे सकती है। सी टीम को लेकर मैं बहुत आश्वस्त नहीं हूं। मौजूदा फॉर्म को देखते हुए पाकिस्तान की टीम के लिए बी टीम को हराना मुश्किल होगा।
इंजमाम-उल-हक ने सुनील गावस्कर को किया बड़ा दावा
सुनील गावस्कर पर निशाना साधते हुए इंजमाम ने 24 न्यूज एचडी से कहा, "भारत ने मैच जीता क्योंकि उन्होंने अच्छा खेला लेकिन मिस्टर गावस्कर को आंकड़ों पर भी गौर करना चाहिए। वह एक बार पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से बचने के लिए शारजाह भाग गए थे। वह हमसे उम्र में बड़े हैं, वह हमारे सीनियर हैं। हम उनका बहुत सम्मान करते हैं, लेकिन आपको किसी देश के बारे में इस तरह की बात नहीं करनी चाहिए। हां, आपको अपनी टीम की जितनी चाहें उतनी प्रशंसा करने का अधिकार है, लेकिन दूसरी टीमों पर इस तरह की टिप्पणी करना गलत है । "
दोनों टीमों के बीच अब तक के सभी मुकाबलों के आंकड़ों को लेकर बात करते हुए इंजमाम ने कहा कि गावस्कर इस तरह की विवादास्पद टिप्पणी करके अपनी विरासत को बर्बाद कर रहे हैं।
'उन्हें रखना चाहिए काबू'
उन्होंने कहा, "उनसे कहिए कि वे आंकड़े देखें, उन्हें पता चल जाएगा कि पाकिस्तान कहां है। मुझे इस बात से बहुत दुख हुआ है कि उन्होंने ऐसा बयान दिया। वह एक महान, सम्मानीय क्रिकेटर थे, लेकिन इस तरह की टिप्पणी करके वह केवल अपनी विरासत को नीचा दिखा रहे हैं। उन्हें अपनी जुबान पर काबू रखना चाहिए।" पाकिस्तान ने हेड-टू-हेड वनडे आंकड़ों में भारत पर 73 से 58 की बढ़त बनाई है। हालांकि हाल के समय में पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।
गावस्कर ने पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर उठाए थे सवाल
पाकिस्तान क्रिकेट की ख़राब हालात को लेकर उन्होंने कहा था कि उनके पास बेंच स्ट्रेंथ की कमी है। उनके पास हमेशा से ही टैलेंट रहा है। लेकिन हमेशा तकनीकी रूप से सही नहीं होंगे।उदाहरण के लिए इंजमाम-उल-हक को देखें। अगर आप उनके स्टांस को देखें, तो आप किसी युवा बल्लेबाज को ऐसा करने की सलाह नहीं देंगे, लेकिन उनका स्वभाव बहुत अच्छा था। इस तरह के स्वभाव के साथ उन्होंने किसी भी तकनीकी कमी को पूरा कर लिया।