Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले मुकाबले में हार के बाद इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है. अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में टीम के स्टार तेज गेंदबाज इंजरी के कारण मैदान से बाहर चले गए हैं. मुकाबले के 8वें ओवर में मार्क वुड के चोटिल होने के कारण अब इंग्लिश टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
इंग्लैंड टीम की बढ़ गई मुश्किलें
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में इंग्लैंड की टीम टॉस हारने के बाद पहले गेंदबाजी करने उतरी. इंग्लिश टीम को इस मुकाबले में अच्छी शुरुआत भी मिली, लेकिन अफगानिस्तान की पारी के 8वें ओवर में जोस बटलर की परेशानी बढ़ गई. पारी के 8वें ओवर और मार्क वुड के चौथे ओवर की 5वीं गेंद डालने से पहले उन्हें पैर में परेशानी का सामना करना पड़ा. वुड ने हालांकि उस ओवर को पूरा किया और मैदान से बाहर चले गए. मार्क वुड अगर अब दोबारा मैदान पर नहीं लौटते हैं, तो इंग्लैंड टीम को बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है.
---विज्ञापन---
इंग्लिश टीम के 3 खिलाड़ी अब तक हो चुके हैं इंजर्ड
जोस बटलर की लीडरशिप में खेल रही इस टीम का चयन टीम इंडिया के खिलाफ सीरीज से पहले हो गया था. भारत के खिलाफ सीरीज के दौरान स्पिन ऑलराउंडर जेकब बेथेल को इंजरी हुई थी. जिसके कारण ही वो अब चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले के दौरान ब्रायडन कार्स भी चोटिल हो गए थे. कार्स की जगह इंग्लिश टीम ने अब रेहान अहमद को टीम में शामिल कर लिया है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: ‘वो सिर्फ जिम्बाब्वे के खिलाफ…’, दानिश कनेरिया ने बाबर आजम को दिखाया आईना, इंटेट पर उठाए सवाल