TrendingVladimir PutinSwaraj Kaushalparliament winter session

---विज्ञापन---

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले क्रिकेटर्स के परिवारवालों को मिली खुशखबरी, BCCI ने रखी ये शर्त

Champions Trophy 2025: बीसीसीआई अब टीम इंडिया के खिलाड़ियों के परिवारवालों को बड़ी खुशखबरी देने के मूड में है। हालांकि, इसको लेकर बीसीसीआई ने शर्त भी रखी है।

Team India
Champions Trophy 2025: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में इस बार टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 10 साल के बाद हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर काफी सवाल भी उठे थे। इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सभी खिलाड़ियों के लिए एक फरमान जारी किया था कि किसी भी खिलाड़ी का परिवार उनके साथ किसी सीरीज या आईसीसी इवेंट के लिए ट्रेवल नहीं करेगा। अभी देखा जाता था कि ज्यादातर क्रिकेटर्स की पत्नियां और परिवार का कोई सदस्य उनके साथ जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। हालांकि, बीसीसीआई अब क्रिकेटर्स के परिवारवालों को एक खुशखबरी देने के मूड में है।

दुबई जा सकते हैं क्रिकेटर्स के परिवार

चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी इस बार पाकिस्तान कर रहा है। हालांकि, टीम इंडिया हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलने वाली है। जिसके लिए इस बार टीम इंडिया के खिलाड़ी बिना अपनी पत्नियों और परिवारवालों के दुबई पहुंचे हैं, लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि भारतीय क्रिकेटर्स एक मैच के लिए अपने परिवार को दुबई ले जा सकते हैं। दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि अगर कोई खिलाड़ी अपने परिवार को दुबई ले जाना चाहता है तो केवल एक मैच के लिए ला सकता है। जिसके लिए उनको बीसीसीआई को जानकारी देनी होगी। अगर बीसीसीआई इसकी अनुमति देता है तो फिर क्रिकेटर्स का परिवार उनके साथ दुबई आ सकता है। इसको लेकर टीम मैनेजमेंट के अधिकारी ने बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया से बातचीत की थी। वहीं, इसको लेकर अभी ये जानकारी सामने नहीं आई है कि क्या किसी खिलाड़ी ने अभी तक बीसीसीआई से इसके लिए इजाजत मांगी है या नहीं? ये भी पढ़ें:- CT 2025: पैसे के लिए क्या-क्या करेगा पाकिस्तान? अब PCB चीफ मोहसिन नकवी ने लिया हैरानी भरा फैसला

क्या है बीसीसीआई की नई नीति?

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मिली हार के बाद बीसीसीआई ने नई ट्रेवल नीति बनाई थी। जिसके तहत अगर टीम इंडिया का कोई दौरा 45 दिन या उससे ज्यादा चलता है तब खिलाड़ी अपनी पत्नी और बच्चों को 2 सप्ताह तक साथ रख सकते हैं। इसके अलावा अगर दौरा छोटा रहता है तो एक सप्ताह तक परिवार को साथ रख सकते हैं। अगर कोई खिलाड़ी इस नीति से अलग ज्यादा दिन के लिए अपने परिवार को साथ रखत हैं तो उसके लिए खिलाड़ियों को अपने कोच, टीम मैनेजमेंट की अनुमति लेनी होगी और इसका खर्चा भी खिलाड़ियों को खुद ही उठाना होगा।

20 फरवरी को होगा भारत का पहला मैच

भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से करने वाली है। टीम इंडिया का पहला मुकाबला बांग्लादेश के साथ होगा। इसके बाद 23 फरवरी को भारत-पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। ये भी पढ़ें:- चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय झंडे को लेकर छिड़ा विवाद, PCB ने बताया जिम्मेदार कौन?


Topics:

---विज्ञापन---